Cricket
T20 World Cup: मैदान में झगड़ने पर Lahiru Kumara और Liton Das पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, मैच फीस में की कटौती

T20 World Cup: मैदान में झगड़ने पर Lahiru Kumara और Liton Das पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, मैच फीस में की कटौती

T20 World Cup: Sri Lanka vs Bangladesh में झगड़ने पर Lahiru Kumara और Liton Das पर ICC ने लगाया जुर्माना, मैच फीस में की कटौती
Lahiru Kumara – Liton Das, T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास पर आईसीसी कोड और कंडक्ट (आचार संहिता) का उल्धन करने के लिए मैच फीस का 25%  और 15% जुर्माना लगाया है। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका […]

Lahiru Kumara – Liton Das, T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास पर आईसीसी कोड और कंडक्ट (आचार संहिता) का उल्धन करने के लिए मैच फीस का 25%  और 15% जुर्माना लगाया है। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान  (Sri Lanka vs Pakistan) के बीच शारजाह में रविवार को हुए ग्रुप 2 के मैच में आपस में उलझ गए थे।

मैदान पर तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर झगड़ने की कोशिश में थे जिससे अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को दखल देना पड़ा।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।”

इसमें कहा गया, “कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया। वहीं दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया।”

Alsi Read: T20 World Cup: Lahiru Kumara, Liton Das Kumar Fined for breaching ICC Code of Conduct during Sri Lanka-Bangladesh clash

Lahiru Kumara – Liton Das, T20 World Cup: कुमारा पर आईसीसी (ICC) आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़काने वाली भाषा के इस्तेमाल या हरकत करने के संदर्भ में है। वहीं, दास को खेल भावना के विपरीत आचरण का दोषी पाया गया।

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने सजा तय की जिसे आईसीसी (ICC) क्रिकेट परिचालन विभाग ने मंजूरी दी। दोनों खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अपने पहले मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।

ये भी पढ़ें – Sri Lanka vs Bangladesh highlights: बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद जीता श्रीलंका, Charith Asalanka और Bhanuka Rajapaksa ने खेली विस्फोटक पारी

Editors pick