Cricket
T20 World Cup: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का बयान, बोले- ‘टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खेलेगी रविंद्र जडेजा की कमी’

T20 World Cup: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का बयान, बोले- ‘टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खेलेगी रविंद्र जडेजा की कमी’

T20 World Cup: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का बयान, बोले- ‘टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खेलेगी रविंद्र जडेजा की कमी’
T20 World Cup: जिस तरह एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है उसे टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में नहीं दोहराएगी। क्योंकि इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक टीम है, जिससे भारत का सामना होने वाला है। बता दें कि विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर […]

T20 World Cup: जिस तरह एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है उसे टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में नहीं दोहराएगी। क्योंकि इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक टीम है, जिससे भारत का सामना होने वाला है। बता दें कि विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। जिसके लिए सभी टीमें लगातार मेहनत कर रही हैं। लेकिन विश्व कप की शुरुआत से पहले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। आइए जानें क्या बोले जयवर्धने। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 World Cup: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का बयान, बोले- ‘टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खेलेगी रविंद्र जडेजा की कमी’

गौरतलब है की एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेली गए मुकाबले के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जडेजा के इतनी ज्यादा चोट लगी है जिसकी वजह से वह सर्जरी के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप टीम में ना होना भारत के लिए बहुत ज्यादा नुकसान भरी खबर है। जडेजा इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे थे, गेंद के साथ-साथ वह बल्ले से भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में उन्होंने 35 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेली थी जिसके बाद भारत ने पाक के खिलाफ जीत भी दर्ज की थी।

T20 World Cup: महेला जयवर्धने ने कहा ‘यह एक चुनौती है। उन्होंने (जडेजा) उस नंबर 5 की भूमिका में उन्हें अच्छी तरह से फिट किया था। वह सच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और वह और हार्दिक उस शीर्ष छह में हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा ‘यह उनके लिए कठिन होने वाला है और संभवत: बाएं हाथ के बल्लेबाज का न होना चिंता का विषय है। उन्होंने डीके (दिनेश कार्तिक) को बाहर करने और ऋषभ (पंत) को उस भूमिका में लाने के लिए स्विच किया है, जो 5 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसी चीजें हैं जिन्हें उन्हें विश्व कप में जाने के लिए व्यवस्थित करना होगा। लेकिन जडेजा का नहीं होना, वह जिस फॉर्म में वह थे उसे देखते हुए यह उनके लिए एक बड़ा नुकसान होगा।’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick