Cricket
T20 World Cup: BCCI शीर्ष परिषद को धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की मिली शिकायत

T20 World Cup: BCCI शीर्ष परिषद को धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की मिली शिकायत

T20 World Cup: BCCI शीर्ष परिषद को धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की मिली शिकायत
T20 World Cup: BCCI शीर्ष परिषद को धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की मिली शिकायत – बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी की भारत के मेंटर के रूप में नियुक्ति के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत मिली […]

T20 World Cup: BCCI शीर्ष परिषद को धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की मिली शिकायत – बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी की भारत के मेंटर के रूप में नियुक्ति के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत मिली है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: BCCI सचिव जय शाह ने गुप्त रूप से की MS Dhoni की नियुक्ति, जानिए कैसे मान गए धोनी

Conflict Of Interest Against MS Dhoni, T20 World Cup, BCCI, Ms Dhoni, India T20 World cup squad,
Follow live https://hindi.insidesport.in/

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब – दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप – जीते हैं।

इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने InsideSport के साथ बातचीत में बताया, धोनी की बतौर मेंटर टीम में नियुक्त की जानकारी हमें नहीं थी। बुधवार को घोषणा के बाद मैंने सचिव जय शाह (Jay Shah) के साथ बातचीत की, और उन्हें इस फैसले के लिए बधाई दी। एमएस धोनी की टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी शानदार कार्य कर सकती है। इसके लिए सारा श्रेय जय शाह को जाता है।

अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 3 बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीता चुके MS Dhoni जय शाह के इस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक दिखे, लेकिन वह चाहते थे कि इसको लेकर टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री, टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा आदि के साथ चर्चा की जाए।

Also read: T20 World Cup: Check out full squads of India, Pakistan, Australia, New Zealand, West Indies, South Africa, Bangladesh, England – All you need to know

सूत्रों के अनुसार, शाह चाहते थे कि पहले MS Dhoni इस प्रस्ताव के लिए हामी भरें, तो वह तुरंत ही टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री से इसको लेकर बातचीत करेंगे। ऐसा ही हुआ, और धोनी के हां करने के बाद उन्होंने कोहली, शास्त्री और रोहित शर्मा से इस पर बात की। सभी ने धोनी को मेंटर नियुक्त किए के फैसले का स्वागत किया।

 

धोनी ने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाये हैं।

Conflict Of Interest Against MS Dhoni, T20 World Cup, BCCI, Ms Dhoni, India T20 World cup squad,
Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick