Cricket
T20 World Cup: शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार: Check OUT

T20 World Cup: शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार: Check OUT

T20 World Cup: शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार: Check OUT
T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान एक दुसरे के आमने सामने होगें। बीते एशिया कप(Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नही रहा था। यह टीम फाइनल मुकाबले तक जरूर पहुंची लेकिन जीत हाथ नही लग सकी। जिसके बाद पाकिस्तान की फाइनल में हार […]

T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान एक दुसरे के आमने सामने होगें। बीते एशिया कप(Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नही रहा था। यह टीम फाइनल मुकाबले तक जरूर पहुंची लेकिन जीत हाथ नही लग सकी। जिसके बाद पाकिस्तान की फाइनल में हार से पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) काफी आहत हैं। वहीं उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी(Pcb) की क्लास लगाई है। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

मियांदाद ने कहा कि पीसीबी उन्हें नजरअंदाज करता है, जबकि वह अपनी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। बता दें कि मियांदाद ने क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, ‘मेरे जैसे लोग बस यहां बैठे हुए हैं। मैं और कुछ नहीं चाहता, लेकिन कम से कम हमारा इस्तेमाल किया जाए। मैंने हमेशा पाकिस्तान को पहले रखा है। आपके पास यहां लोग हैं, हमें आपसे पैसा नहीं चाहिए। कहा कि मुझे भरोसा है कि मेरी मौजूदगी से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा मेरे पास बहुत अनुभव है।

वहीं मियांदाद ने आगे कहा, ‘जिस तरह से टीम पाकिस्तान हारी वह देखकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा कि सही कहूं तो यह शर्मनाक था, आपके पास यहां बहुत सारे लोग हैं, तुम्हारा राष्ट्रवाद कहां है, आप किस पाकिस्तान की बात कर रहे हैं? अभी के खिलाड़ियों को मैच परिस्थिति की इतनी जानकारी नहीं है और मैं इस मामले में टीम की मदद कर सकता हूं। दरअसल जावेद मियादाद एक बड़े क्रिकेटरों में शुमार रहे है। अपने जमाने के ये दिग्गज बैट्समैन जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैच जबकि 233 एकदिवसीय मैच खेले है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच है सकलेन और युसूफ

बता दें कि मियांदाद बेशक सीनियर खिलाड़ियों से सलाह न लेने के लिए PCB पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन अगर वर्तमान पाक टीम के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक फिलहाल पाक क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं जबकि युसूफ योहाना पाक टीम के बैटिंग कंसलटेंट है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

Editors pick