Cricket
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने भज्जी से पूछा- वॉकओवर लेना है? हरभजन ने दिया ये जवाब

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने भज्जी से पूछा- वॉकओवर लेना है? हरभजन ने दिया ये जवाब

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने भज्जी से पूछा- वॉकओवर लेना है? हरभजन ने दिया ये जवाब
T20 World Cup 2021 Ind Vs Pak, T20 world cup, Ind Vs Pak Result: दुबई में रविवार को खेले गए टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का सिलसिला थम गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की […]

T20 World Cup 2021 Ind Vs Pak, T20 world cup, Ind Vs Pak Result: दुबई में रविवार को खेले गए टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का सिलसिला थम गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत पर यह पहली जीत है। टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को मिलाकर लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।

शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को किया ट्रोल
दोनों देशों के बीच मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान को जब विश्व कप में हारना ही होता है, तो वह भारत के खिलाफ खेलते ही क्यों हैं? भारत को पाकिस्तान के खिलाफ वॉकओवर मिल जाना चाहिए।

हालांकि, टी-20 विश्वकप में भारत को मिली हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib akhtar) ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और हरभजन से पूछा कि क्या अब भी उनको वॉक ओवर चाहिए। हरभजन ने भी ट्वीट कर इसका रिप्लाई किया है।

शोएब (Shoaib akhtar) ने पूछा वॉकओवर लेना है
वीडियो में अख्तर ने पूछा कि हां भज्जी वॉकओवर लेना है? नहीं लेना है?, अच्छा चलो क्या कर सकते हैं यार, रिलेक्स यार, इंजॉय द डे और इस हार को बर्दाशत करो। इस मैच में पाकिस्तान ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि उसने भारत को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया। विपक्षी टीम ने भारत को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।

 

T20 World Cup 2021 Ind Vs Pak, T20 world cup, Ind Vs Pak Result:

 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: शोएब अख्तर बोले- एक गुस्सा भारत पर उतर गया, अब दूसरा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी, जीत के बाद गौरों को हम मेल भेजेंगे

शोएब अख्तर के ट्वीट का भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने जवाब दिया है। हरभजन ने ट्वीट कर कहा कि ठीक है, ठीक है। आप लोगों को जीत मुबारक हो। हम बाद में मैच पर चर्चा करेंगे। अभी आप जीत का आनंद लें।

 

Editors pick