Cricket
Oman vs Scotland Highlights: ओमान से जीतकर स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंचा, भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में हुआ शामिल

Oman vs Scotland Highlights: ओमान से जीतकर स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंचा, भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में हुआ शामिल

Oman vs Scotland Highlights: ओमान से जीतकर स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंचा, भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल- T20 World Cup 2021, oman vs sco
T20 World Cup 2021- Oman vs Scotland Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के 10वें मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसकी यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश और पपुआ न्यू गिनी को शिकस्त दी थी। स्कॉटलैंड के तीन मैच में 6 […]

T20 World Cup 2021- Oman vs Scotland Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के 10वें मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसकी यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश और पपुआ न्यू गिनी को शिकस्त दी थी। स्कॉटलैंड के तीन मैच में 6 अंक हो गए। वह सुपर-12 में ग्रुप-2 में जाएगा। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। एक ग्रुप में छह टीमें होंगी। छठी टीम का फैसला शुक्रवार को होगा। ग्रुप-ए से संभवत: आयरलैंड और नामीबिया में से एक टीम यहां पहुंचेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Scotland beats Oman-Oman vs Sco: मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 123 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे जोश डेवी। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

T20 World Cup 2021- Oman vs Scotland Highlights: बांग्लादेश ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने से सुपर-12 के ग्रुप एक में जगह बनाई। उस ग्रुप में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। ग्रुप-ए की शीर्ष टीम इसकी छठी टीम होगी। मैच में स्कॉट के लिए कप्तान काइल कोएत्जर (41 रन) और सलामी बल्लेबाज जार्ज मुनसे (20) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। मुनसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जिन्हें फयाज बट ने आउट किया।

ये भी पढ़ें- BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश सुपर-12 में पहुंचा, पपुआ न्यू गिनी को बुरी तरह हराया; शाकिब अल हसन ने की घातक गेंदबाजी

Scotland beats Oman:  खावर अली ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोएत्जर को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया, इस समय स्कोर 75 रन था। कोएत्जर ने 28 गेंद में चौके और तीन छक्के जमाए। फिर मैथ्यूज क्रास (नाबाद 26) और रिची बेरिंगटन (नाबाद 31) ने आराम से टीम को जीत तक पहुंचाया। बेरिंगटन ने 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को 18 गेंद रहते जीत दिलाई।

Oman vs Sco: इससे पहले स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ओमान के सलामी बल्लेबाज आकिब इल्यास (37) और कप्तान जीशान मकसूद (34 रन, 30 गेंद, तीन चौके और एक छक्का) ने टीम के लिये कुछ रन जुटाये। उनके अलावा इस स्कोर में मोहम्मद नदीम के 25 रन का योगदान रहा। स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर ओमान की पारी आखिरी गेंद पर खत्म की।

Also Read: SCO beat OMN Highlights T20 World Cup: Captain Kyle Coetzer, Josh Davey help Scotland beat Oman by 8 wickets; secure Super 12 spot

Editors pick