Cricket
T20 World Cup 2021: दो खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से हैरान पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad, Delhi Capitals और Mumbai Indians के हैं दोनों खिलाड़ी

T20 World Cup 2021: दो खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से हैरान पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad, Delhi Capitals और Mumbai Indians के हैं दोनों खिलाड़ी

T20 World Cup 2021, MSK Prasad, Shikhar Dhawan, Krunal Pandya, T20 World Cup India squad, T20 World Cup India Team, Delhi Capitals, Mumbai Indians
T20 World Cup 2021: दो खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से हैरान पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad, Delhi Capitals और Mumbai Indians के हैं दोनों खिलाड़ी- अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई। बल्लेबाजों, तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और ऑलराउंडर्स को टीम में जगह दी गई […]

T20 World Cup 2021: दो खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से हैरान पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad, Delhi Capitals और Mumbai Indians के हैं दोनों खिलाड़ी- अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई। बल्लेबाजों, तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और ऑलराउंडर्स को टीम में जगह दी गई है। टीम में चार साल के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। युजवेंद्र चहल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। मजबूत टीम होने के बावजूद पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद इससे खुश नहीं है। उनके मुताबिक दो खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था। T20 World Cup 2021, MSK Prasad, Shikhar Dhawan, Krunal Pandya, T20 World Cup India squad, T20 World Cup India Team, Delhi Capitals, Mumbai Indians- follow hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021: एमएसके प्रसाद का मानना है कि टीम में शिखर धवन को टीम में होना चाहिए था। आईसीसी टूर्नामेंट में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का शानदार रिकॉर्ड रहा है। श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के वे कप्तान थे। उनके टीम में नहीं होने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ। एमएसके प्रसाद ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ” इस टीम को आप 10 में से 8 या 9 अंक देंगे। चयनकर्ताओं ने हर तरह के खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश की है। वे मुख्य रूप से इस सोच के साथ गए हैं कि वहां स्पिन के अनुकूल विकेट अधिक होगा। यही कारण है कि हमारे पास टीम में 4-5 स्पिनर हैं।”

ये भी पढ़ें- कप्तान Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, स्टैंडबाई प्लेयर्स हो रहे हिट, वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप; देखिए दिलचस्प आंकड़े

T20 World Cup 2021: उन्होंने आगे कहा, “व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह एक बड़ा इवेंट है और इसमें शिखर धवन को रखना चाहिए था। इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए कि शिखर ने हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें आईपीएल में लगातार शतक लगाए हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि वह टीम के लिए ज्यादा उपयोगी हो सकते थे।”

T20 World Cup 2021: चहल को छोड़कर एमएसके प्रसाद ने जिस दूसरे नाम का जिक्र किया वह ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का था। क्रुणाल मुंबई इंडियंस के लिए नियमित रहे हैं, जहां उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पांड्या ने पांच वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अंतिम 15 में जगह नहीं मिली।

एमएसके प्रसाद ने कहा, “शिखर की तरह ही कुणाल पांड्या का नाम भी होना चाहिए था। उन्हें हमने पिछले 3-4 सालों में तैयार किया था। वे मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि दोनों खिलाड़ी टीम में फिट हो सकते थे।”

T20 World Cup 2021, MSK Prasad, Shikhar Dhawan, Krunal Pandya, T20 World Cup India squad, T20 World Cup India Team, Delhi Capitals, Mumbai Indians- follow hindi.insidesport.in

Editors pick