Cricket
T20 World Cup 2021: कप्तान Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, स्टैंडबाई प्लेयर्स हो रहे हिट, वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप; देखिए दिलचस्प आंकड़े

T20 World Cup 2021: कप्तान Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, स्टैंडबाई प्लेयर्स हो रहे हिट, वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप; देखिए दिलचस्प आंकड़े

T20 World Cup 2021: Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, Standby Players हो रहे हिट, Team India में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप – IPL 2021 in UAE
T20 World Cup 2021: कप्तान Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, स्टैंडबाई प्लेयर्स हो रहे हिट, वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप; देखिए दिलचस्प आंकड़े – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाद बीसीसीआई की ओर से यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। सभी राष्ट्रीय टीमों ने इस मेगा टूर्नामेंट के […]

T20 World Cup 2021: कप्तान Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, स्टैंडबाई प्लेयर्स हो रहे हिट, वर्ल्ड कप टीम में शामिल खिलाड़ी हो रहे फ्लॉप; देखिए दिलचस्प आंकड़े – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाद बीसीसीआई की ओर से यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। सभी राष्ट्रीय टीमों ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिनके साथ 3 खिलाड़ी रिजर्व में हैं। T20 World Cup, IPL 2021,Virat Kohli, Standby Players, Team India in UAE

लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का अभियान आगे बढ़ता जा रहा है, विराट कोहली की मुश्किलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और युवा ऑलराउंडर दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है और जारी टूर्नामेंट में इन तीनों का फॉर्म देखते ही बन रहा है। वहीं, 15 मेंबर वाली टीम में शामिल ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में है।

श्रेयस अय्यर – आईपीएल 2021 के पहले लेग में चोटिल होने की वजह से पूरी तरह बाहर रहने के बाद अय्यर ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। यूएई में खेले गए अब तक अपने दो मैच में वो दो बार अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। SRH के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने नाबाद 47 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 43 रन बनाए।

पिछली पांच पारियां
अंतरराष्ट्रीय : 9, 37, 6 रन
IPL : 43, 47* रन

शार्दुल ठाकुर – भारत के इंग्लैंड दौरे में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन सभी के लिए अविस्मरणीय है। वो भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ काफी असरदार गेंदबाज साबित हुए थे। सिर्फ गेंद से ही नहीं ठाकुर ने सीरीज के चौथे मैच में दो बार अर्धशतक (57 और 60 रन) जड़कर बल्ले से भी कमाल का काम किया था। फिलहाल यूएई में CSK के लिए भी वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। T20 World Cup, IPL 2021,Virat Kohli, Standby Players, Team India in UAE

पिछली पांच पारियां
अंतरराष्ट्रीय : 57 & 60, 0 रन – 3, 4 विकेट
IPL : 1, 2 विकेट

दीपक चाहर – भारत के श्रीलंका दौरे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सलेक्टरों की नजरों में आने वाले दीपक चाहर ने CSK में रहते हुए भी काफी प्रभावशाली काम किया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने भारतीय टीम को संकट से निकालकर अर्धशतक (नाबाद 69 रन) लगाते हुए जीत दिलाई थी। इस मैच में चाहर ने 2 विकेट भी झटके थे।

पिछली पांच पारियां
अंतरराष्ट्रीय : 2, 2, 2 विकेट – 69* रन
IPL : 2, 1 विकेट

वहीं अगर 15 सदस्य टीम में शामिल खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन की बात करें तो वो उतना खास नहीं रहा है।

ऋषभ पंत – भारत के इंग्लैंड दौरे में पंत वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा उन्होंने जनवरी में खत्म हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में किया था। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक अपना वो आक्रामक खेल नहीं दिखाया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

पिछली पांच पारियां
अंतरराष्ट्रीय : 9 & 50, 2 & 1, 37 & 22 रन
IPL : 24, 35* रन

हार्दिक पांड्या – चोट की वजह से टीम इंडिया के ‘कुंग फ़ू पांड्या’ लंबे समय से गेंदबाजी से दूर रहे हैं। श्रीलंका दौरे में उन्होंने गेंदबाजी की भी तो वह कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियंस ने दूसरे फेज में खेले गए दो मैचों में अपने स्टार ऑलराउंडर को टीम में शामिल नहीं किया। इस तरह टी20 वर्ल्ड कप में भी उनसे ज्यादा उम्मीद बांधना गलत होगा।  T20 World Cup, IPL 2021,Virat Kohli, Standby Players, Team India in UAE

पिछली पांच पारियां 
अंतरराष्ट्रीय : 10, 19, 0 रन – 1, 1, 0, 1 विकेट
IPL : 16 रन

ईशान किशन – आईपीएल के पिछले सीजन में विस्फोटक पारी खेल कर रातों रात स्टार बनने वाले मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी का बल्ला आज कल शांत है। एमआई के लिए अपनी पिछली कुछ पारियों में ईशान किशन के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकल पाया है। श्रीलंका दौरे में भी पहले वनडे में एक अर्धशतक को छोड़कर वो कुछ हासिल नहीं कर सके हैं।

पिछली पांच पारियां
अंतरराष्ट्रीय : 59, 1, 20* रन
IPL : 11, 14 रन

T20 World Cup 2021 India Squad: भारत की 15 सदस्यीय टीम

ओपनर
लोकेश राहुल (KL Rahul)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
ईशान किशन (विकेटकीपर) (Ishan Kishan)

मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली (Virat Kohli)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)

स्पिन ऑलराउंडर
रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
अक्षर पटेल (Axar Patel)

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

स्पिनर
राहुल चाहर (Rahul Chahar)
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

पेसर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

स्टैंडबाई
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) – मिडिल ऑर्डर बैट्समैन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) – फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) – फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में Hardik Pandya के चयन पर उठाए सवाल, पूछा- चोटिल खिलाड़ी को क्यों चुना?

T20 World Cup, IPL 2021, Virat Kohli, Standby Players, Team India in UAE

Editors pick