Cricket
India vs Pakistan LIVE: T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम Dubai पहुंची, Babar Azam ‘इस बार भारत को हराने को लेकर आश्वस्त’; Watch VIDEO

India vs Pakistan LIVE: T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम Dubai पहुंची, Babar Azam ‘इस बार भारत को हराने को लेकर आश्वस्त’; Watch VIDEO

India vs Pakistan LIVE: T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम Dubai पहुंची, Babar Azam भारत को हराने को लेकर आश्वस्त’- IND vs PAK
India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: यूएई में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप लिए सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ टीमें वहां पहुंच गई हैं तो कुछ आने वाले समय में पहुंच जाएंगी। 17 अक्टूबर को पहले राउंड से टूर्नामेंट का आगाज होगा। मुख्य राउंड के मैच 23 अक्टूबर […]

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: यूएई में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप लिए सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ टीमें वहां पहुंच गई हैं तो कुछ आने वाले समय में पहुंच जाएंगी। 17 अक्टूबर को पहले राउंड से टूर्नामेंट का आगाज होगा। मुख्य राउंड के मैच 23 अक्टूबर से होंगे। भले ही मुख्य राउंड की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगी लेकिन फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच पर टिकी हैं। इसके लिए बाबर आजम (Babar Azam) की टीम तैयार हो चुकी है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दुबई पहुंच गई। पाकिस्तान टीम की अगुवाई कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं। पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम, युवा शाहीन अफरीदी, अनुभवी शोएब मलिक और अन्य खिलाड़ी अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Pakistan Cricket Team- IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा देगी। क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है। आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा, ‘‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं।’’

Pakistan Cricket Team- IND vs PAK:  उन्होंने कहा,‘‘हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे। मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे। हमें दबाव का पता है। उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे। टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है। हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है। हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं।’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को अगर उनके देश की टीम सितारों से सजी भारतीय टीम पर जीत दर्ज करना चाहती है तो उसे निर्भीक रवैया अपनाना होगा। भारत आईसीसी विश्व कप (50 ओवर और 20 ओवर दोनों) में कभी पाकिस्तान से पराजित नहीं हुआ।

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: मियांदाद ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में लय हासिल करने के लिए भारत के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण होगा। उनकी टीम बेहद मजबूत है और उसके पास कई शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन अगर हम बिना किसी डर और दबाव के खेलते हैं और प्रत्येक अपनी तरफ से योगदान देता है तो हम उन्हें हरा सकते हैं।’’ मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अगर सामूहिक प्रयास करती है तो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021:  वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2021 की वजह से यूएई में ही मौजूद हैं। आईपीएल खत्म होने के साथ ही वो विश्व कप की तैयारियों में लग जाएंगे। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने दुबई के लिए रवाना होने से पहले अपनी तैयारियों के बारे में एक वीडियो में बताया।

भारतीय उपमहाद्वीप के दो चिर प्रतिद्वंदियों को ग्रुप 2 में रखा गया। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। इन चारों टीमों के साथ ही ग्रुप A में दूसरे नंबर पर क्वालीफाई करने वाली टीम और ग्रुप B में पहले स्थान पर रहने वाली टीम मुकाबला करेगी।

IND vs PAK मैच की जानकारी – 

मैच – भारत बनाम पाकिस्तान

तारीख – 24 अक्टूबर, रविवार

समय – शाम 7:30 बजे

वेन्यू – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

T20 World Cup 2021: Babar Azam की पाकिस्तानी टीम UAE के लिए रवाना, भारत से होगा पहला मुकाबला; देखिए VIDEO

ये भी पढ़ें – How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick