Cricket
WI vs SCO Dream11 Prediction: सोमवार को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11: Follow Live Updates

WI vs SCO Dream11 Prediction: सोमवार को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11: Follow Live Updates

T20 WC WI vs SCT Dream11 Prediction: कल खेला जाएगा वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम11, देखें पिच का हाल- Follow Live Updates
WI vs SCO Dream11 Prediction: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) की शुरूआत हो चुकी है। वहीं सोमवार ग्रुप बी में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (WI vs SCO) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) के हाथों में होगी। वहीं स्कॉटलैंड (Scotland) की कमान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) […]

WI vs SCO Dream11 Prediction: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) की शुरूआत हो चुकी है। वहीं सोमवार ग्रुप बी में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (WI vs SCO) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) के हाथों में होगी। वहीं स्कॉटलैंड (Scotland) की कमान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) संभालेंगे। इन दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों को अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 (T20 WC WI vs SCO Dream11 Prediction) बना सकते है। विश्वकप से जुड़ी लाइव ख़बरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज टीम का स्कॉटलैंड टीम से पलड़ा भारी लग रहा है। जहां दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज के पास काफी अनुभवी और आक्रमक खिलाड़ी है। वहीं स्कॉटलैंड के पास अनुभव की कमी जरूर देखने को मिल सकती है। लेकिन स्कॉटलैंड भी अपनी पहली जीत के साथ टी20 वर्ल्डकप का आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के पास कई आक्रमक खिलाड़ी मौजूद है। इसलिए दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मैच डिटेल्स

वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड

तारीख और समय- 17 अक्टूबर, 9ः30 बजे

वन्यू- बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबर्ट

पिच रिपोर्ट

होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस स्टेडियम में बल्लेबाज के बल्ले पर गेंदी आराम से आती है। इसके साथ ही मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है। वहीं मैदान पर स्कोर का पिछा करना आसान माना जाता है। इस मैदान पर तीन टी20 मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते है। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबला जीता गया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 स्कोर रहा है वहीं दूसरी बल्लेबाजी में 167 स्कोर रहा है।

WI vs SCO Dream11 टीम

शिमरॉन हेटमायर (कप्तान), जेसन होल्डर (उपकप्ताऩ),निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, मैथ्यू क्रॉस,रिची बेरिंग्टन, एविन लेविस, माइकल लास्क, ,ओडीन स्मिथ,माइकल जोन्स और अकील होसैन।

वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड फुल स्क्वाड

वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), रोमन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकाल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रयमों रैफर, ओडीन स्मिथ।

स्कॉटलैंड- रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (उपकप्तान), जॉर्ज मुंसे, माइकल लास्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ़यान शरीफ़, जोश डेवी, कैलम मैकलियोड, हमज़ा ताहिर, मार्क वाट, ब्रेंडन मेकुलेन , माइकल जोन्स , क्रेग वालेस।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick