Cricket
SRH Playing XI vs PBKS: कोरोना से प्रभावित है Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings के खिलाफ ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

SRH Playing XI vs PBKS: कोरोना से प्रभावित है Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings के खिलाफ ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

SRH Playing XI vs PBKS: Sunrisers Hyderabad के पास बदलाव के विकल्प कम, Punjab Kings के खिलाफ होगी वही टीम – IPL 2021 in UAE
SRH Playing XI vs PBKS: कोरोना से प्रभावित है Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings के खिलाफ ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन– केन विलियम्सन की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का सफर पहले ही काफी मुश्किल जा रहा था कि उनके स्क्वाड में कोविड-19 ने दस्तक दे दी। हैदराबाद की टीम खेले गए […]

SRH Playing XI vs PBKS: कोरोना से प्रभावित है Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings के खिलाफ ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवनकेन विलियम्सन की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का सफर पहले ही काफी मुश्किल जा रहा था कि उनके स्क्वाड में कोविड-19 ने दस्तक दे दी। हैदराबाद की टीम खेले गए अपने 8 मुकाबलों में सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है। दूसरे फेज में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले एसआरएच के स्टार पेसर टी नटराजन और ऑलराउंडर विजय शंकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद भी वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक संतोषजनक प्लेइंग XI उतारने में सफल रहे थे। इस वजह से पंजाब किंग्स के खिलाफ होने जा रहे उनके अगले मुकाबले में ऐसी उम्मीद की जाएगी की वह इसी प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे। SRH vs PBKS, SRH Playing XI, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad in UAE, Punjab Kings

Covid-19 in SRH

एसआरएच के टीम मैनेजमेंट ने टी नटराजन के जगह अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को स्क्वाड में शामिल किया है, हालांकि पंजाब के खिलाफ उनका टीम में शामिल होना न के बराबर है। हैदराबाद के लिए इतनी मुश्किलें काफी नहीं थी कि ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को पारिवारिक कारणों से बायो बबल छोड़कर अपने घर जाना पड़ा। खबरों के अनुसार उनके पिता की मौत हो गई है जिस वजह से उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है।

Players unavailable for SRH

टी नटराजन
विजय शंकर
शेरफेन रदरफोर्ड

इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जाना होगा क्योंकि उनके पास अब ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं।

SRH vs PBKS

SRH संभावित प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

SRH बेंच

विजय शंकर, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, शाहबाज नदीम, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, शेरफेन रदरफोर्ड SRH vs PBKS, SRH Playing XI, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad in UAE, Punjab Kings

ओपनिंग विकल्प

ओपनिंग के लिए हैदराबाद के पास ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और इंग्लैंड के जेसन रॉय के तौर पर तीन विकल्प है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रॉय एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं लेकिन उनके लिए डेविड वॉर्नर या जेसन होल्डर को बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी टीम में रह सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर के विकल्प

केन विलियम्सन के नंबर तीन पर आने से टीम को संतुलन मिलता है। जिसके बाद मनीष पांडे और केदार जाधव के लिए स्थान है। विराट सिंह जैसे युवा खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में शामिल किया जा सकता लेकिन केदार और मनीष को पूरी तरह इस्तेमाल करने के बाद।

ऑलराउंडर विकल्प

जेसन होल्डर, अब्दुल समद और अब राशिद खान SRH के लिए पहले गेम में ऑलराउंडर की पसंदीदा विकल्प थे। समद एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में ज्यादा हैं जबकि शाहबाज नदीम एक ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। SRH को अपने बल्लेबाजी के मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है, इस प्रकार वो समद के साथ बने रहेंगे।

स्पिन गेंदबाजी के लिए विकल्प

केदार जाधव, अब्दुल समद और राशिद खान पहले गेम से SRH प्लेइंग इलेवन में शामिल स्पिनर थे। लेकिन पहले गेम में सिर्फ राशिद ने ही गेंदबाजी की। संयुक्त अरब अमीरात की पिचों पर स्पिनरों को गेंदबाजी करना मुश्किल हो रही है। इस वजह से केन टीम में एक और स्पिन-गेंदबाजी विकल्प जोड़ने पर विचार नहीं करेंगे।

तेज गेंदबाजी के लिए विकल्प

पहले गेम में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद ने गेंदबाजी आक्रमण का गठन किया था। कुमार अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे जबकि संदीप भी प्रभावित करने में असफल रहे। वहीं, खलील अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी वो प्रभाव पैदा नहीं कर सके जिसकी SRH को तलाश थी। SRH पंजाब किंग्स के खिलाफ संदीप की जगह बेसिल थंपी जैसे किसी खिलाड़ी को शामिल कर सकता है।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: कोरोना पॉजिटिव पाए गए नटराजन की जगह उमरान मलिक SRH की टीम से जुड़े

SRH vs PBKS, SRH Playing XI, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad in UAE, Punjab Kings

Editors pick