Cricket
Faf Du Plessis ने बताया, IPL और PSL में क्या है सबसे बड़ा अंतर

Faf Du Plessis ने बताया, IPL और PSL में क्या है सबसे बड़ा अंतर

Faf Du Plessis ने बताया, IPL और PSL में क्या है सबसे बड़ा अंतर
Faf Du Plessis ने बताया, IPL और PSL में क्या है सबसे बड़ा अंतर: साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर फाफ डुप्लेसिस इस समय यूएई में हैं, वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए पहुंचे हैं जिसकी शुरुआत 9 जून से हो रही है. ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दुनियाभर की क्रिकेट लीग में धमाल […]

Faf Du Plessis ने बताया, IPL और PSL में क्या है सबसे बड़ा अंतर: साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर फाफ डुप्लेसिस इस समय यूएई में हैं, वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए पहुंचे हैं जिसकी शुरुआत 9 जून से हो रही है. ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दुनियाभर की क्रिकेट लीग में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं, जब इनका बल्ला फॉर्म में होता है तो मानों गेंदबाजों के सारे पैतरें विफल हो जाते हैं. फाफ डुप्लेसिस भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं, वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. फाफ डुप्लेसिस ने बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा अंतर उनके नजरिए से क्या है.

पीएसएल में तेज गेंदबाजों से प्रभावित हूं- फाफ डुप्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने गेंदबाजी को लेकर कहा, कि जहां पाकिस्तान सुपर लीग में तेज गेंदबाजों की क्वालिटी शानदार है, वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में कई शानदार स्पिनर्स गेंदबाजों का स्टॉक है. फाफ डुप्लेसिस के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने लिखा, पाकिस्तान सुपर लीग में मुझे तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. मैं साउथ अफ्रीका से हूं, यहां आप शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों को खेलते हैं. पीएसल में कई ऐसे गेंदबाज है, जो 140 की अधिक की गति से गेंद डालते हैं, ये मुझे आश्चर्यचकित करता है. वहीं इंडिया की बात की जाए तो, वहां स्पिनर्स की काफी स्टॉक है, उनमे विविधता है.

आईपीएल 2021 के स्थगित होने पर फाफ डुप्लेसिस

आईपीएल 2021 के स्थगित होने को लेकर फाफ डुप्लेसिस ने कहा, मुझे लगता है कि आईपीएल 2021 का भारत में आयोजन शानदार तरीके से चल रहा था. हम बायो बबल में सुरक्षित थे, लेकिन मुझे लगता है कि ट्रेवलिंग ने कोरोना ने लीग में प्रवेश किया. मेरे और टीम के लिए ये बुरा था, क्योंकि हमारी टीम सीएसके आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, उस लिहाज से आईपीएल का स्थगित होना हमारे लिए निराशाजनक है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 जब शुरू हुए तब से शानदार चल रहा था, लेकिन जब टीमों ने एक शहर से दूसरे शहर में ट्रेवल किया, उसके बाद ही आईपीएल से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, हालांकि इसको लेकर पक्का तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कई प्लेयर्स मानते हैं कि ट्रेवलिंग के दौरान ही कोरोना को लीग में प्रवेश करने का मौका मिला.

Editors pick