Shabaash Mithu Teaser: मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर हुआ रिलीज, नए लुक में नजर आईं तापसी पन्नू- Watch Video
Shabaash Mithu Teaser: क्रिकेट को हमेशा से पुरुषों का खेल माना जाता है लेकिन इस कथ्य को गलत साबित कर भारत की…

Shabaash Mithu Teaser: क्रिकेट को हमेशा से पुरुषों का खेल माना जाता है लेकिन इस कथ्य को गलत साबित कर भारत की कप्तान मिताली राज ने कई कीर्तिमान रचे। मिताली राज (Mithali Raj Biopic) के क्रिकेट करियर पर बनी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का आज टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में मिताली राज का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने निभाया है। मिताली राज के किरदार को निभाने के लिए तापसी ने इस मूवी में जमकर मेहनत की है जो कि फिल्म के टीजर से पता चल रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
In this Gentlemen’s sport, she did not bother to rewrite history ….. instead she created HER STORY! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu Coming soon! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou pic.twitter.com/qeztCiCu45
— taapsee pannu (@taapsee) March 21, 2022
Shabaash Mithu Teaser: टीजर की शुरुआत होती है खेल के मैदान और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ। लोगों के हाथ में तिरंगा और वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चीयर कर रहे हैं। इसके बाद तापसी पन्नू को मिताली राज के रूप में खेल के मैदान पर बल्लेबाजी करने से पहले अपनी तैयारी करते हुए दिखाया जाता है। साथ ही मिताली राज के बारे में उनके खेल के आंकड़े भी दर्शाए जा रहे हैं। ओवरऑल टीजर की बात करें तो ये देखने में अच्छा लग रहा है।
मिताली (Mithali Raj) ने 19 टेस्ट पारियों में 699 रन बनाए, 220 वनडे मैचों में 7391 रन बनाए और 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए। मिताली 20 साल से भी ज्यादा टाइम से इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।
- मिताली राज टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन (214) बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी है।
- मिताली राज 22 साल से भी ज्यादा समय से वनडे क्रिकेट में खेल रही है।
- मात्र 19 साल की उम्र में महिला टेस्ट में डबल शतक लगाने वाली सबसे प्लेयर है मिताली राज।
मिताली राज के जन्मदिन के दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसको लेकर मिताली राज ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की थी।
श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की जिंदगी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इर्द गिर्द भी घूमती है। मिताली राज ने भारतीय टीम का चार वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व किया है। मिताली राज की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिनके बावजूद मिताली राज ने खुद को साबित करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान को संभाला।