Cricket
Rod Marsh Heart Attack: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में भर्ती

Rod Marsh Heart Attack: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में भर्ती

Rod Marsh Heart Attack: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श पड़ा दिल का दौरा, हॉस्पिटल में भर्ती – Follow live updates
Rod Marsh Heart Attack: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेट कीपर प्लेयर रोड मार्श (Rodney William Marsh) को हार्ट अटैक आया है। उनकी हालत नाजुक है, और उन्हें क्वींसलैंड के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। Rod Marsh Heart Attack: 74 वर्षीय मार्श को जब दिल का दौरा पड़ा वह बुंडाबर्ग में […]

Rod Marsh Heart Attack: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेट कीपर प्लेयर रोड मार्श (Rodney William Marsh) को हार्ट अटैक आया है। उनकी हालत नाजुक है, और उन्हें क्वींसलैंड के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

Rod Marsh Heart Attack: 74 वर्षीय मार्श को जब दिल का दौरा पड़ा वह बुंडाबर्ग में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्हें कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा हॉस्पिटल में ले जाया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चीफ एग्जीक्यूटिव निक होक्ले के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने लिखा- रोड मार्श के बारे में सुनकर हम सभी बहुत चिंतित हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है। इस कठिन समय में हम उनकी पत्नी और परिवार के साथ हैं। वह खेल जगत के सबसे सम्मानित और महान खिलाड़ियों में हैं।

यह भी देखें- Russia Ukraine News: हमलों के बीच चिंतित भारतीय खिलाड़ी के कोच, कहा – बम की आवाजे आ रही हैं

Rodney William Marsh: ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 188 अंतर्राष्ट्रीय मैच

रोड मार्श ने 1970 से 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेला। बतौर विकेट कीपर उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 एकदिवसीय मैच खेले। जिसमे क्रमश 3633 और 1225 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick