Cricket
IPL 2022: आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers ने कहा- अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा

IPL 2022: आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers ने कहा- अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा

IPL 2022: Royal Challengers Bangalore फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers ने कहा- IPL 2023 में जरूर लौटूंगा, RCB
IPL 2022: आईपीएल में आरसीबी (RCB) फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व और महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वह अगले साल यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ किसी ना किसी रूप में आईपीएल में […]

IPL 2022: आईपीएल में आरसीबी (RCB) फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व और महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वह अगले साल यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ किसी ना किसी रूप में आईपीएल में जरूर लौटेंगे। डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने पिछले साल नंबर में क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) के फैंस ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी को काफी याद किया। बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के इन दो खिलाड़ियों ने कई ऐतिहासिक साझेदारियां निभाई हैं। लेकिन 2021 में एबी डिविलियर्स के संन्यास की घोषणा के बाद से ये जोड़ी अलग हो गई। दक्षइम अफ्रीका के इस बल्लेबाज को भारत में काफई पसंद किया जाता है। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी भारत को अपना दूसरा घर कहते हैं। डिविलियर्स ने जब संन्यास की घोषणा की तब वो शानदार फॉर्म में थे और उनके फैन आगे उन्हें खेलते देखना चाहते थे।

IPL 2022: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स (AB de Villiers) अगले साल किसी नई भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे। डिविलियर्स ने वीयू स्पोर्ट से कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी। ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है । मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा । किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है ।’’

IPL 2022: उन्होंने (AB de Villiers) कहा ,‘‘ सुना है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के कुछ मैच बेंगलोर में हो सकते हैं। मैं अपने दूसरे घर लौटना चाहूंगा और फिर से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा। मुझे वापसी का इंतजार है।’ डिविलियर्स ने आरसीबी के लिये 39.71 की औसत से तीन शतक और 40 अर्धशतक समेत 5162 रन बनाए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick