रविंद्र जडेजा मुंबई में हुए क्वारंटाइन, मिरर सेल्फी खींच कर किया ऐसा पोस्ट
रविंद्र जडेजा मुंबई में हुए क्वारंटाइन, मिरर सेल्फी खींच कर किया ऐसा पोस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार…

रविंद्र जडेजा मुंबई में हुए क्वारंटाइन, मिरर सेल्फी खींच कर किया ऐसा पोस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ है. इसके लिए उनका सफर शुरू हो चुका है. फिलहाल वे म मुंबई के होटल में क्वारंटाइन हैं. उन्होंने कुछ सेल्फी खींच कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ यूके के साउथंप्टन में 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके लिए भारतीय टीम 2 जून को भारत से रवाना होगी. वहीं, न्यूजीलैंड यूके पहुंच चुकी है. उनको आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
View this post on Instagram
रविंद्र जडेजा ने क्वारंटाइन के दौरान सेल्फी खींची और पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन लिखा, “Journey started. #quarantine #mumbai”
रविंद्र जडेजा का नाम इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल है, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. रविंद्र जडेजा और बाकी प्लेयर्स 19 मई तक मुंबई पहुंचेंगे, जहां वह बीसीसीआई द्वारा बनाए गए बायो बबल में रहेंगे. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी, और अपनी तैयारी शुरू कर देगी. टीम इंग्लैंड में भी 10 दिन के क्वारंटाइन पर रहेगी, लेकिन इस दौरान प्लेयर्स को ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाएगी. वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है.