Cricket
PSL Final 2022: Shahnawaz Dahani के पास एक साथ 2 गेंदें, फैंस देखकर हुए कन्फ्यूज- Watch Video

PSL Final 2022: Shahnawaz Dahani के पास एक साथ 2 गेंदें, फैंस देखकर हुए कन्फ्यूज- Watch Video

PSL Final 2022: Shahnawaz Dahani के पास एक साथ 2 गेंदें, फैंस देखकर हुए कन्फ्यूज- Watch Video
PSL Final 2022: शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने बॉउंड्री लाइन पर फखर जमन (Fakhar Zaman) का शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को पकड़ने के बाद दहानी का स्पेशल सेलिब्रेशन भी हुआ, लेकिन इस दौरान दहानी के पास एक साथ दो गेंदें (Two Ball in The Ground) देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए। आपको बता दें की […]

PSL Final 2022: शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने बॉउंड्री लाइन पर फखर जमन (Fakhar Zaman) का शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को पकड़ने के बाद दहानी का स्पेशल सेलिब्रेशन भी हुआ, लेकिन इस दौरान दहानी के पास एक साथ दो गेंदें (Two Ball in The Ground) देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए। आपको बता दें की पीएसएल (Pakistan Super League Final) फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान आमने हैं।

PSL Final 2022: Shahnawaz Dahani Catch

फखर जमन (Fakhar Zaman) का ये कैच शानदार था, उन्होंने बॉउंड्री लाइन पर इसे पकड़ा। फखर जमन के रूप में ये एक बड़ा विकेट था, जो दहानी की खुशी देखकर साफ पता चल रहा था।

जब दहानी ने कैच पकड़ा तो फैंस थोड़ा कंफ्यूज हो गए, क्योंकि उनके पास ग्राउंड पर एक और गेंद रखी हुई थी जो बॉउंड्री लाइन के नजदीक थी। कई फैंस को लगा कि दहानी ने ये कैच छोड़ दिया है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि ये दूसरी गेंद है।

Pakistan Super League Final- लाहौर कलंदर्स पारी

लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान के सामने फाइनल में 181 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। शुरुआती झ्टों के बाद पहले मोहम्मद हफीज और फिर डेविड विजे और ब्रुक ने शानदार तरीके से पारी का अंत किया। हफीज ने 46 गेंदों में 69 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 22 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली, जिसमे 3 छक्के और 2 चौके शामिल है। वहीं डेविड विजे ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। निर्धारित 20 ओवरों में लाहौर कलंदर्स ने 180 रन बनाए।

PSL 2022 Live Streaming in India: भारत में मैच का लाइव प्रसारण कहां

भारत में मैचों का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर हो रहा है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हो। मोबाइल यूजर्स जियो टीवी ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick