Cricket
PSL 2023: जब बाबर आजम के सामने आए शाहीन शाह अफरीदी, देखिए किसने मारी बाजी- Watch Video

PSL 2023: जब बाबर आजम के सामने आए शाहीन शाह अफरीदी, देखिए किसने मारी बाजी- Watch Video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के लिए पाक खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पीएसएल (PSL 2023 Schedule) से पहले नेट्स में एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आ रहे है। पीएसएल […]

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के लिए पाक खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पीएसएल (PSL 2023 Schedule) से पहले नेट्स में एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आ रहे है। पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के कप्तान शाहीन अफरीदी और पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) के कप्तान बाबर आजम दोनों ही एक दूसरे को चुनौती देते हुए दिखाई पड़े है। वहीं लाहौर कलंदर्स ने इन दोनों स्टार्स क्रिकेटरों का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग अगले महीने 13 फरवरी (PSL 2023 Schedule) से शुरू होना है और इस सीजन का पहला मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच होना है। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन ने इस मुकाबले से पहले अपनी लय में वापस आने के लिए तैयरियां शुरू कर दी हैं। इस सीजन का फाईनल मुकाबला 19 मार्च को होना है। वहीं पीएसएल पाकिस्तान के चार स्थानों पर आयोजित होना है। जो रावलपिंडी, कराची, लाहौर और मुल्तान के मैदानों पर खेला जाना है।

वहीं पीएसएल की टीम लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पाक कप्तान बाबर आजम नेट में शाहीन का सामनी कर रहे है। इस वीडियो में बाबर काफी अच्छी तरह से शाहीन का सामनी कर रहे है। हालांकि शाहीन ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की थी और बाबर को अपनी गेंद से कड़ी चुनौती दी हैं। जिसमें बाबर चकमा भी खा गए है।

गौरतलब है कि पाक कप्तान इस सीजन पीएसएल टीम पेशावर जालमी में कप्तीन करते हुए नजर आएंगे। बाबर पिछले सात सीजन से कराची किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि पेशावर ने कराची से ट्रेड करते हुए बाबर को अपने नाथ जोड़ दिया है और टीम की कमान भी उनके हाथों में सौंप दी है। वहीं बाबर ने पेशावर का हिस्सा बनने के बाद कहा कि पेशावर जालमी में शामिल होना मेरे लिए कापी सम्मान की बात हैं और मैं इस टीम के साथ कई चुनौतियों का सामना करने के लिए काफी उत्साहित हूं।

पाक कप्तान ने पेशावर की तारीफ करते हुए आगे कहा कि पेशावर जालमी पीएसएल की बेहतरीन टीमों में से एक है और टीम ने पिछले कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं कलंदर्श के कप्तान शाहीन अफरीदी ने अपने गेंद के साथ साथ अपने बल्ले से भी टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को पिछले साल 2022 में पीएसएल का खिताब दिलाया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick