नितीश राणा को पीठ पर उठा कर इस तरह वर्कआउट करती दिखीं वाइफ साची, देखिए क्यूट Video

पति नितीश राणा को पीठ पर उठा कर इस तरह वर्कआउट करती दिखीं साची, देखिए क्यूट Video : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)…

नितीश राणा को कंधे पर उठा कर इस तरह वर्कआउट करती दिखीं वाइफ साची, देखिए क्यूट Video
नितीश राणा को कंधे पर उठा कर इस तरह वर्कआउट करती दिखीं वाइफ साची, देखिए क्यूट Video

पति नितीश राणा को पीठ पर उठा कर इस तरह वर्कआउट करती दिखीं साची, देखिए क्यूट Video : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल में कुछ सालों से एक कंसिस्टेंट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था और फिर 2018 ऑक्शन में केकेआर ने उनको खरीदा था. राणा केकेआर के ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर मैच खेलता है और टीम उन पर निर्भर है.

मंगलवार को केकेआर के इंस्टाग्राम हैंडल से एक रील शेयर की गई जिसमें नितीश के साथ उनकी पत्नी साची मारवाह भी हैं. साची अपने पति नितीश को पीठ पर उठा कर स्क्वॉट्स कर रही हैं. केकेआर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “Making each other stronger… LITERALLY! @nitishrana_official @saachi.marwah #KKR #ReelItFeelIt #ReelKaroFeelKaro.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

इस वीडियो को देख फैंस ने इस कपल पर खूब सारा प्यार बरसाया. उन्होंने बहुत प्यार कमेंट्स भी किए.

गौरतलब है कि नितीश ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था और मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. उनको मुंबई ने 10 लाख में खरीदा था. तीन साल तक मुंबई में रहे, उन्होंने मुंबई को 2017 में विजेता बनाने में अहम योगदान किया था. उन्होंने 13 मैचों में 333 रन बनाए थे, उनका स्ट्राइस रेट 126.13 का था.

फिर साल 2018 में केकेआर ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा और तब से वे इसी टीम का हिस्सा हैं. नितीश राणा दिल्ली के रहनेवाले हैं. उन्होंने साल 2018 में साची मारवाह से शादी की थी. साची आर्किटेक्ट हैं.

आईपीएल 2021 का सीजन स्थिगत होने से पहले तक नितीश ने बेहद धमाकेदार पारियां खेली थीं. उन्होंने सात मैचों में 201 रन बनाए थे. उनका एवरेज 28.71 था और स्ट्राइक रेट 122.56 था. उन्होंने दो पचासे भी जड़े थे.

Share This: