Cricket
Cricket World Cup जीतने वाली भारतीय टीम में था शामिल, आज मजदूरी करने को मजबूर

Cricket World Cup जीतने वाली भारतीय टीम में था शामिल, आज मजदूरी करने को मजबूर

भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम में थे शामिल, आज मजदूरी करके कमा रहे हैं 250 रूपये
Cricket World Cup जीतने वाली भारतीय टीम में था शामिल, आज मजदूरी करने को मजबूर: भारत में सबसे क्रिकेट सबसे पॉपुलर खेल है, भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है। क्रिकेटर देश में स्टार की जिंदगी जीते हैं, लेकिन नेत्रहीन क्रिकेटर नरेश टुमडा (Naresh Tumda Cricketer) के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। नेत्रहीन क्रिकेट में […]

Cricket World Cup जीतने वाली भारतीय टीम में था शामिल, आज मजदूरी करने को मजबूर: भारत में सबसे क्रिकेट सबसे पॉपुलर खेल है, भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है। क्रिकेटर देश में स्टार की जिंदगी जीते हैं, लेकिन नेत्रहीन क्रिकेटर नरेश टुमडा (Naresh Tumda Cricketer) के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। नेत्रहीन क्रिकेट में भारत ने 2018 वर्ल्ड कप (Blind Cricket World Cup) में खिताब जीता था, नरेश बतौर प्लेयर इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।

भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। नरेश (Naresh Tumda Cricketer) उस समय भारत की टीम में शामिल थे। आज नरेश अपनी जिंदगी गुजर बसर करने के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं। नरेश टुमडा को बचपन से क्रिकेट से लगाव था, उन्होंने 5 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट खेला।

2014 में नरेश ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर गुजरात टीम में जगह बनाई। इसके बाद उन्हें नेशनल टीम (Blind Cricket Team) में जगह मिली। लेकिन आज क्रिकेटर काफी मुसीबतों से अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहा है।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: चेन्नई पहुंचे CSK के कप्तान MS Dhoi, साक्षी और जीवा के साथ आए नजर- Video watch

सरकार से नहीं आया कोई जवाब – नरेश

नेत्रहीन क्रिकेटर रहे नरेश के हवाले से एएनआई ने लिखा – मैं दिन का 250 रुपया कमाता हूं। मैंने मुख्यमंत्री से 3 बार अपील भी की है, लेकिन वहां से कोई जवाब आया नहीं। मैं चाहता हूं कि मुझे नौकरी मिले, जिससे मैं अपना परिवार चला सकूं।

Editors pick