Cricket
एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बने

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बने एमएस धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से पहले ही सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने एक बड़ा इतिहास रच डाला है। दरअसल, वो आईपीएल (IPL) में 250 मैच खेलने […]

एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से पहले ही सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने एक बड़ा इतिहास रच डाला है। दरअसल, वो आईपीएल (IPL) में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके साथ ही धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में 11 फाइनल खेलने भी फहले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी अब तक आईपीएल के सभी सीजन में खेले हैं। वो 14 सीजन सीएसके जबकि दो सीजन राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले। सीएसके को जब साल 2016 और 2017 में बैन झेलना पड़ा था। उस दौरान माही पुणे का हिस्सा बने थे। उस समय सीएसके के लिए धोनी ने 10 और पुणे के लिए 1 फाइनल मुकाबला खेला।

वहीं अगर सीएसके आज गुजरात को मात दे देती है तो सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में मुंबई इंडियंस की बराबरी पर कर लेगी। मुंबई के नाम फिलहाल 5 ट्रॉफी हैं।

बता दें कि, रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश ने इसमें खलल डाल दिया। जिसके बाद मुकाबले को रिजर्व डे के लिए रखा गया था। जहां सोमवार को टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Editors pick