Cricket
Most ODI centuries: भारत में शतक बनाने के मामले में Virat Kohli ने Sachin Tendulkar को दिया पछाड़, देंखे किसके कितने शतक- check Out

Most ODI centuries: भारत में शतक बनाने के मामले में Virat Kohli ने Sachin Tendulkar को दिया पछाड़, देंखे किसके कितने शतक- check Out

IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज में भी बोलेगा विराट कोहली का बल्ला! तीनों स्टेडियम में ऐसे हैं King Kohli के रिकॉर्ड- Check Out
Most ODI centuries: भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (IND vs SL 3rd ODI) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 110 गेंदों में 166 रनों […]

Most ODI centuries: भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (IND vs SL 3rd ODI) ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 110 गेंदों में 166 रनों की बेहद शानदार पारी खेली है और साथ उन्होंने (Virat Kohli ODI Centuries) भारत में सबसे ज्यादा शतक (Most ODI Centuries) बनाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ दिया है।क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में शतकीय पारी के साथ सचिन के भारत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने भारत में 21 शतक जड़ दिए है। वहीं सचिन के नाम घर में 20 शतक है। इसके साथ विराट वनडे क्रिकेट में भी सचिन के शतकों के करीब पहुंच गए है। किंग कोहली की फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वो इस साल वनडे क्रिकेट में सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगे।

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 20 शतक भारत और 29 शतक विदेशी जमीन पर बनाए है। वहीं विराट कोहली भारत में अब तक 21 शतक बना चुके है और उन्होंने विदेशी जमीन पर अब तक 25 शतक बनाए है। विराट ने भारत में शतक बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है और अब विराट सचिन के वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में सचिन के भारत में शतकों की बराबरी की थी और उसी सीरीज के आखिरी मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 141.50 की शानदार औसत के साथ 283 रन बनाए है। उन्होंने पहले मैच में 113 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। वहीं तीसरे और आखिर मैच में नाबाद 166 रन बनाए है।

भारत में वनडे शतक

विराट कोहली- 21 शतक

सचिन तेंदुलकर- 20 शतक

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick