Cricket
LSG vs DC Live: ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी करने को बेताब हैं डेविड वॉर्नर, बोले उनसे यह शॉट सीखना चाहता हूं

LSG vs DC Live: ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी करने को बेताब हैं डेविड वॉर्नर, बोले उनसे यह शॉट सीखना चाहता हूं

LSG vs DC Live: Rishabh Pant के साथ बल्लेबाजी करने को बेताब हैं David Warner,उनसे यह शॉट सीखना चाहता Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals
LSG vs DC Live, David Warner, Rishabh Pant: आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का 15वां मुकाबला गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई (DY Patil Sports Academy) में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। आईपीएल […]

LSG vs DC Live, David Warner, Rishabh Pant: आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का 15वां मुकाबला गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई (DY Patil Sports Academy) में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। आईपीएल में लखनऊ की टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, इसमें से उन्हें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें एक में जीत तो दूसरे में हार नसीब हुई है। ऐसे में 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को दोनों टीमें जीतना चाहेंगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पंत के साथ खेलने को बेताब वॉर्नर
LSG vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स से आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया जुड़ रहे हैं। दिल्ली के सहायक कोच शेन वाटसन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, डेविड वार्नर क्वारैंटाइन से बाहर आ गए हैं इसलिए वह निश्चित तौर पर अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। डेविड वॉर्नर के आने से दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। वहीं वॉर्नर भी दिल्ली के कप्तान पंत के साथ बल्लेबाजी करने के लिए बेताब हैं।

पंत से यह शॉट सीखना चाहते हैं
दिल्ली की फ्रेंचाइजी से दूसरी बार जुड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं। वार्नर 2009 में पहली बार दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ से ही आईपीएल में खेले थे। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे।

एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता
वार्नर ने यहां जारी बयान में कहा, मैं ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं। वह युवा कप्तान हैं और भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं। मैं चाहता हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी करने का मौका मिले। उन्होंने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में कहा, रिकी दिल्ली के साथ अक्सर सफल रहे हैं। वे आस्ट्रेलिया के सफल कप्तान थे और अब कोच के रूप से सम्मान पा रहे हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick