Cricket
खराब प्रदर्शन के बाद Krunal Pandya ने छोड़ी बड़ौदा टीम की कप्तानी

खराब प्रदर्शन के बाद Krunal Pandya ने छोड़ी बड़ौदा टीम की कप्तानी

खराब प्रदर्शन के बाद Krunal Pandya ने छोड़ी बड़ौदा टीम की कप्तानी
सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खराब प्रदर्शन के बाद बड़ौदा टीम (Baroda Team) के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कप्तानी पद छोड़ने का फैसला किया है। वह अब आगामी सीजनों में टीम के कप्तान नहीं होंगे। पांड्या ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (Baroda Cricket Association) के अध्यक्ष प्रणव आमीन को ईमेल […]

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खराब प्रदर्शन के बाद बड़ौदा टीम (Baroda Team) के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कप्तानी पद छोड़ने का फैसला किया है। वह अब आगामी सीजनों में टीम के कप्तान नहीं होंगे। पांड्या ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (Baroda Cricket Association) के अध्यक्ष प्रणव आमीन को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार पांड्या (Krunal Pandya) ने ईमेल में लिखा- आपको सूचित करना है कि मैं आगामी घरेलु सीजन में बरौड़ा टीम की कप्तानी नहीं कर पाऊंगा। हालांकि उन्होंने ईमेल में इस बात को भी साफ किया है कि वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने लिखा- मैं टीम के खिलाड़ी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।

आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में हाल में ही संपन्न हुई सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम (Baroda Team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप बी में थी, और टूर्नामेंट के आखिरी में वह ग्रुप में सबसे नीचे पायदान पर रही थी। बड़ौदा टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले गए पांच मैचों में एकमात्र जीत हासिल की थी, और चार में हार झेली थी। टीम नॉकआउट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद बोले ‘गुटखा मैन’ शोभित पांडे, अब मैं इरीटेट हो गया हूं

ना सिर्फ टीम का बल्कि पांड्या का खुद का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा था। क्रुणाल पांड्या ने पांच मैचों में कुल 87 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। उन्होंने गेंदबाजी में 5.94 की इकॉनमी रेट से रन दिए, और 5 विकेट हासिल किए। बतौर कोच Dav Whatmore का बड़ौदा टीम के साथ पहला सीजन था, जो टीम के इस लचर प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।

बड़ौदा टीम के नए कप्तान- रिपोर्ट के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए बड़ौदा टीम के नए कप्तान के रूप में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (Baroda Cricket Association) केदार देवधर को नियुक्त कर सकती है। वहीं स्पिन गेंदबाज भार्गव भट्ट को उपकप्तान चुना जा सकता है।

Editors pick