Cricket
Kaif-Wright Reunion: पूर्व क्रिकेटर कैफ और ज़हीर ने न्यूजीलैंड में पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट से की मुलाकात, किया पुराने दिनों को याद-See Pics

Kaif-Wright Reunion: पूर्व क्रिकेटर कैफ और ज़हीर ने न्यूजीलैंड में पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट से की मुलाकात, किया पुराने दिनों को याद-See Pics

Kaif-Wright Reunion: पूर्व क्रिकेटर कैफ और ज़हीर ने न्यूजीलैंड में पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट से की मुलाकात, किया पुराने दिनों को याद-See Pics
Kaif-Wright Reunion: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 30 नवंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी सीरीज बचाने के लिए इस मुकबाले (IND vs NZ 3rd ODI) को हर हाल में जीतना ही चाहेगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), ज़हीर […]

Kaif-Wright Reunion: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 30 नवंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी सीरीज बचाने के लिए इस मुकबाले (IND vs NZ 3rd ODI) को हर हाल में जीतना ही चाहेगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), ज़हीर खान (Zaheer Khan) और वीवीएस लक्ष्मण( VVS Laxman) ने पूर्व भारतीय विदेशी कोच जॉन राइट (John Wright) से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च (Christchurch) में मुलाकात की है। कैफ (Kaif-Wright Reunion) ने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर किए है और साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि देखिय हम न्यूजीलैंड में किससे मिल रहे है। बुध्दिमान और विनम्र मिस्टर जॉन राइट। राइट से मिलकर काफी पुराने दिन एक बार फिर याद आ गए है। हमने आपस में जिंदगी से जुड़े कई किस्सो को एक दूसरे से साझा किए है और उनकी टांग भी खीची है। हालांकि अब अपनी 20 साल पुरानी कार को बेचने का समय आ गया है। जॉन राइट ने अपने दौर में मोहम्मद कैफ का समर्थन किया था। कैफ ने जॉन राइट से काफी लंबे समय के बाद मुलाकात की है।

आपको बता दें कि राइट भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच थे जिन्हें बीसीसीआई ने नियुक्त किया था। उन्होंने अपनी कोच के भुमिका काफी अच्छी तरह निभाई थी। राइट ने भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज जिताई थी। इसके अलावा राइट ने विदेशो में भी टीम इंडिया को कई जीत दिलाई थी। वहीं राइट ने साउथ अफ्रीका में हुए 2003 वर्ल्डकप में भी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। सौरव गांगुली कप्तानी में कोच राइट से काफी बेहतर भुमिका निभाई थी। गांगुली और राइट ने मोहम्मद कैफ, ज़हीर खान और युवराज सिंह जैसे युवी खिलाड़ियों को समर्थन किया था। इसके अलावा गांगुली ने जॉन राइट को बेस्ट कोच भी बताया था।

वहीं भारतीय टीम और न्यूजीलैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है इस सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे चल रही है। वहीं इस सीरीज को दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick