Cricket
IPL vs PSL: ‘आईपीएल से ज्यादा है पीएसएल की मीडिया रेटिंग…’ पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान

IPL vs PSL: ‘आईपीएल से ज्यादा है पीएसएल की मीडिया रेटिंग…’ पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान

IPL vs PSL: ‘आईपीएल से ज्यादा है पीएसएल की मीडिया रेटिंग…’ पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान
IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को दुनिया सबसे अमीर और बड़ी लीग माना जाता है। लेकिन कई बार इसकी तुलना किसी और लीग से भी की जाती है। वहीं पाकिस्तान की घरेलु लीग पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की तुलना भी की जाती है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan […]

IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को दुनिया सबसे अमीर और बड़ी लीग माना जाता है। लेकिन कई बार इसकी तुलना किसी और लीग से भी की जाती है। वहीं पाकिस्तान की घरेलु लीग पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की तुलना भी की जाती है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने आईपीएल (IPL 2023) और पीएसएल (PSL 2023) को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है, उऩका कहना है कि आईपीएल से ज्यादा पीएसएल (IPL vs PSL) की मीडिया रेटिंग है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि आईपीएस से पीएसएल की डिजिटल रेटिंग की तुलना करते हुए नजम सेठी ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की डिजिटल रेटिंग करीब 130 मिलियन थी, वहीं पाकिस्तानी सुपर लीग की 150 मिलियन रेटिंग है। वहीं उन्होंने इस बात से पाकिस्तान की एक बड़ी कामयाबी भी बताई है। बता दें कि पीएसएल 2023 का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार 18 मार्च को खेला गया था, वहीं आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हो रहा है।

नजम सेठी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “आप मेरा यकीन करें, जब आधा पीएसएल सीजन हुआ था तब मैंने पूछा था कि हमारी डिजिटल रेटिंग क्या है? तब उन्होंने कहा था कि नजम सेठी जी शो जब होता है तो जियो टीवी पर प्वाइंट पांच या प्वाइंट छह रेटिंग आती थी और अब इसकी 11 से भी ज्यादा की रेटिंग आ रही है। अब आप खुद सोच लिए की टीवी रेटिंग्स कहां तक पहुंच गई है और वो सीजन कंप्लीट होने तब तक मुझे लगता है कि 18-20 रेटिंग होगी”।

उन्होंने आगे कहा कि “वहीं जो पीएसएल की डिजिटल रेटिंग है और जो मुझे जानकारी मिली है। वो करीब 150 मिलियन से भी ज्यादा है और ये कोई ऐसा वैसी बात नहीं है। इस स्टे पर आईपीएल भी है और उसकी डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन ही है और हमारी 150 से भी ज्यादा है। इससे पता चलता है कि ये पाकिस्तानी की एक बहुत बड़ी कामयाबी है”।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick