IPL vs BBL: ‘आईपीएल से बेहतर है बीबीएल…’ पाक कप्तान बाबर आजम की टिप्पणी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस तरह उड़ाया मजाक
IPL vs BBL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय अपने घरेलु लीग पाकिस्ता सुपर लीग खेल रहे…

IPL vs BBL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय अपने घरेलु लीग पाकिस्ता सुपर लीग खेल रहे हैं। पीएसएल 2023 (PSL 2023) में बाबर पेशावर जाल्मी की कमान संभाले हुए हैं। हाल ही में बाबर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लीग बीबीएल (Big Bash League) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से बेहतर बताया है। वहीं उनकी इस बात पर पूर्व भारतीय क्रिकटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस तरह से उनका मजाक उड़ाया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि पाक कप्तान बाबर आजम से पीएसएल 2023 के दौरान उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भारतीय लीग इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश लीग में से किसी को चुनना है? इस सवाल के बाद पाक कप्तान ने बिग बैश लीग का चुना है और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें भारत की पिचों से बेहतर है जिसकी वजह से उन्होंने बीबीएल में खेलने को पसंद किया है। बाबर की इस बात कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बरभजन सिंह ने से भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है।
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 16, 2023
गौरतलब है कि बाबर के वीडियो को देखने के बाद हरभजन ने ट्वीट पर बिना कुछ लिखे केवल हसने वाली ईमोजी शेयर किया है। पूर्व क्रिकेटर ने इस तरह बिना कुछ कहे बाबर का मजाक उड़ाया है। वहीं बाबर की इस वीडियो के बाद कई फैंस भी हैरान रह गए है क्योंकि उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी लीग के बजाए बीबीएल को चुना है। बाबर के इस जवाब के बाद कई फैंस उन्हें सोशल मीडिया के ट्वीटर पर ट्रोल कर रहे है।
Babar Azam choose big bash over IPL pic.twitter.com/eD44c9adPS
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 15, 2023
वहीं पीएसएल 2023 के 16 मार्च को खेले गए मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से मात दी है। इस मैच में बाबर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मुकाबले जीतने के बाद कहा कि “जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने वापसी की है वो वाकई काबिले तारीफ है। हम लोग अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। मुझे लगा कि 20 ओवरों के खेल में हमने करीब 20 रन कम बनाए हैं। लेकिन अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं”।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।