Cricket
IPL Media Rights: BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, सुनिश्चित किया कि छोटे ग्रुप भी आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें

IPL Media Rights: BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, सुनिश्चित किया कि छोटे ग्रुप भी आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें

IPL Media Rights: BCCI Treasurer Arun Dhumal बोले, सुनिश्चित किया कि छोटे ग्रुप भी आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें
IPL Media Rights, Arun Dhumal, IPL 2022, IPL 2022 LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिये बड़े ग्रुप के ही बोली लगाने की उम्मीद है लेकिन कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने शुक्रवार को कहा कि ‘नॉन-एक्सक्लूसिव’ पैकेज के शुरू करने से छोटे ग्रुप को भी बोली प्रक्रिया में शामिल […]

IPL Media Rights, Arun Dhumal, IPL 2022, IPL 2022 LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिये बड़े ग्रुप के ही बोली लगाने की उम्मीद है लेकिन कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने शुक्रवार को कहा कि ‘नॉन-एक्सक्लूसिव’ पैकेज के शुरू करने से छोटे ग्रुप को भी बोली प्रक्रिया में शामिल करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। बीसीसीआई ने 2023-2027 के मीडिया अधिकारों के लिये करीब 33,000 करोड़ रुपये का संयुक्त बेस प्राइस निर्धारित किया है, जो मौजूदा अधिकारों के लिये स्टार इंडिया द्वारा दी जा रही राशि से दोगुना है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप टीवी अधिकार) का बेस प्राइस प्रत्येक मैच के लिए 49 करोड़ रुपये है।
  • पैकेज बी (भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल अधिकार) का बेस प्राइस प्रत्येक मैच के लिये 33 करोड़ रुपये है।
  • पैकेज सी (नॉन-एक्सलूसिव डिजिटल अधिकार) का बेस प्राइस प्रत्येक मैच 16 करोड़ रुपये है।
  • पैकेज सी में केवल 18 मैच होंगे जिसमें प्लेऑफ और फाइनल शामिल हैं।
  • पैकेज डी (शेष दुनिया के लिये टीवी और डिजिटिल अधिकार) के लिये बेस प्राइस प्रत्येक मैच तीन करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

IPL Media Rights, Arun Dhumal, IPL 2022, IPL 2022 LIVE Updates: धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) से जब उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम कीमत के बारे में कोई अटकलें नहीं लगाते और न ही कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं। कीमत तो बाजार तय करता है। हमारा काम और उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यह निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी निविदा निमंत्रण हो। बोली दस्तावेज – निविदा का आमंत्रण (आईटीटी) खरीदने की कीमत 25 लाख रुपये है।

  • उन्होंने कहा, यह ऐसी प्रोपर्टी है जिसे पूरी खेल दुनिया उत्सुकता से देख रही है। बाजार को जो भी सही कीमत महसूस होती है, वही आनी चाहिए।
  • आईपीएल में दो नयी टीमों के लिये ब्रिटेन की निवेश कंपनी सीवीसी और मैनचेस्टर यूनाईटेड के मालिक भी बोली लगाने आये थे।
  • सीवीसी ने अंत में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी और भारत की आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिये बोली हासिल की।
  • उन्होंने कहा, दो नयी टीमों के लिये बोली ने दिखाया कि आईपीएल एक वैश्विक ब्रांड बन गया है और भविष्य में आगे बढ़ता ही जायेगा।
  • मुझे मीडिया अधिकारों के लिये दुनिया भर के ग्रुप के दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद है।
  • ‘स्ट्रीमिंग जायंट’ अमेजॉन के भी आईटीटी दस्तावेज खरीदने की उम्मीद है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick