Cricket
IPL 2022 Playoffs: बीसीसीआई ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए बंगाल क्रिकेट संघ के किए गए इंतजामों से खुश

IPL 2022 Playoffs: बीसीसीआई ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए बंगाल क्रिकेट संघ के किए गए इंतजामों से खुश

IPL 2022 Playoffs: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले महीने यहां ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होने वाले दो आईपीएल प्लेआफ (IPL 2022 Playoffs) मुकाबलों के इंतजामों से खुश है। ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर 25 […]

IPL 2022 Playoffs: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले महीने यहां ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होने वाले दो आईपीएल प्लेआफ (IPL 2022 Playoffs) मुकाबलों के इंतजामों से खुश है। ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर 25 मई को खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

कैब ने बताया कि बीसीसीआई की एक टीम ने इन दो मुकाबलों से पहले ईडन गार्डन्स का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने इसके बाद कैब अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली सहित राज्य संघ के अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात की। डालमिया ने कहा, बैठक काफी फायदेमंद रही और टीम इंतजामों से संतुष्ट थी।

कोविड-19 महामारी के बाद प्ले आफ मुकाबलों के दौरान पहली बार स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों को आने की इजाजत होगी। बीसीसीआई ने कोलकाता और अहमदाबाद में स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है। अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी करनी है।

IPL 2022 playoff schedule:
24 मई – पहला क्वालिफायर, कोलकाता
25 मई – एलिमिनेटर, कोलकाता
27 मई – दूसरे क्वालिफायर, अहमदाबाद
29 मई – फाइनल, अहमदाबाद

(PTI)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick