Cricket
IPL 2022: आईपीएल की अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं आईसीसी अध्यक्ष Greg Barclay, कहा- आईपीएल जैसी लीग की अवधि बढ़ाने से द्विपक्षीय सीरीजों के लिए समय कम होगा

IPL 2022: आईपीएल की अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं आईसीसी अध्यक्ष Greg Barclay, कहा- आईपीएल जैसी लीग की अवधि बढ़ाने से द्विपक्षीय सीरीजों के लिए समय कम होगा

IPL 2022: ICC Chairman Greg Barclay कहा- Indian Premier League जैसी लीग की अवधि बढ़ाने से द्विपक्षीय सीरीजों के लिए समय कम होगा
IPL 2022-Indian Premier League: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (ICC Chairman Greg Barclay) ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल जैसी टी20 लीग की आयोजन अवधि बढ़ेगी तो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले कम हो सकते हैं। आईपीएल में इस सत्र में दो नयी टीमों के जुड़ने के बाद मैचों की संख्या […]

IPL 2022-Indian Premier League: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (ICC Chairman Greg Barclay) ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल जैसी टी20 लीग की आयोजन अवधि बढ़ेगी तो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले कम हो सकते हैं। आईपीएल में इस सत्र में दो नयी टीमों के जुड़ने के बाद मैचों की संख्या 74 हो गयी। पिछले सत्र में कुल 60 मैच खेले गये थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022-Indian Premier League: यह पूछे जाने पर कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बीच संतुलन कैसे बनाया जाये बार्कले ने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा प्रश्न है। आईपीएल और इस तरह की कुछ अन्य घरेलू लीग के मैचों में बढ़ोतरी के साथ नयी लीग भी शुरू होगी। ’’

उन्होंने (ICC Chairman Greg Barclay) पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘लेकिन ऐसी घरेलू प्रतियोगिताएं सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में है। वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं। लेकिन इसका अधिक आयोजन और लंबी अवधि तक चलने का मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आयेगी। हम जानते हैं कि साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं।’’

आईसीसी अध्यक्ष (ICC Chairman Greg Barclay) ने हालांकि आईपीएल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें चकाचौंध से भरपूर यह लीग पसंद है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दो साल तक यात्रा करने में सक्षम नहीं रहा। भारत में वापस आना बहुत अच्छा है। आईपीएल के लिये यह मेरी पहली यात्रा है। सेमीफाइनल (प्लेऑफ) और फाइनल मुकाबले है। मुझे आईपीएल पसंद है, यह एक शानदार प्रतियोगिता है। मुझे लगता है कि भारत और बीसीसीआई ने क्रिकेट के साथ कुछ अद्भुत किया है। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है , जिसे देखना और उसका हिस्सा बनना सम्मान की बात है।

IPL 2022-Indian Premier League: उन्होंने (ICC Chairman Greg Barclay) बताया कि 2024-2031 चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार जारी होने के बाद मीडिया अधिकार निविदा जारी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं कि मीडिया अधिकारों को लेकर काफी रुचि है। मुझे लगता है कि कुछ बहुत ही विश्वसनीय ‘पार्टियां’ हैं, जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होगी और वे सभी क्रिकेट के विकास में सकारात्मक योगदान देने में सक्षम होंगे।’’

IPL 2022-Indian Premier League: आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान को आवंटित की है और बार्कले ने इस फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक घटनाएं मेरे (नियंत्रण) से परे हैं। एक जोखिम है कि भारत उस आयोजन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि उस समय चीजें ठीक होंगी। ’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

Editors pick