Cricket
IPL 2022: हर्षल पटेल ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 के ऑक्शन के दौरान मेरे साथ हुआ था धोखा

IPL 2022: हर्षल पटेल ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 के ऑक्शन के दौरान मेरे साथ हुआ था धोखा

IPL 2022: Harshal Patel ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 के ऑक्शन के दौरान मेरे साथ हुआ था धोखा IPL 2018 auction royal challengers bangalore
IPL 2022, IPL 2018 auction, Harshal Patel performance: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटककर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हरियाणा के कप्तान पटेल के लिए कुछ […]

IPL 2022, IPL 2018 auction, Harshal Patel performance: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटककर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हरियाणा के कप्तान पटेल के लिए कुछ साल पहले तक सब कुछ ठीक नहीं था। आईपीएल 2018 में ऑक्शन के दौरान उन्हें कई फ्रेंचाइजी ने धोखा दिया था। उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षल पटेल ने कहा कि “विडंबना यह थी कि कई फ्रेंचाइजी के 3-4 लोग थे जिन्होंने कहा था कि हम आपके लिए बोली लगाने वाले हैं लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। उस समय यह विश्वासघात जैसा लगा, ये तो झूठ बोले हैं, धोखा हुआ है मेरे साथ। 2018 में हर्षल को दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 2018 की नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था। हर्षल के लिए नीलामी के दौरान किसी और ने बोली नहीं लगाई थी। दिल्ली कैपिटल्स में अपने दो सीजन के दौरान 31 साल के हर्षल पटेल ने 7 मुकाबले थे और 5 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: लड़की बन डेट करने पहुंचे भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी का तोड़ा दिल- Watch video

IPL 2022, IPL 2018 auction: अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए हर्षल ने कहा कि मैं बुरे ख्यालों में उलझा रहता था। ‘तुम कौन हो? आपने इस खेल को इतना कुछ दिया है और इतनी मेहनत की है’ और यह और वह, ये सब बातें आप खुद से कहते हैं। जो छवि आपने खुद बनाई है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप जो महसूस कर रहे हैं उसे स्वीकार करें और इसे खारिज न करें। यदि आप कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं जिसका अर्थ है कि यह वैध है।”

आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल

  • मैच – 15
  • विकेट – 32
  • स्ट्राइकरेट – 10.56
  • औसत – 14.34
  • इकॉनमी – 8.14

royal challengers bangalore, Harshal Patel performance: हर्षल 2021 में आरसीबी के गेंदबाजी लाइनअप की रीढ़ बने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 15 मैचों में 32 विकेट लेकर सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मौजूदा सीजन में भी हर्षल विकेटों में शामिल हैं क्योंकि उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick