Cricket
IPL 2022 Fastest Bowler: उमरान मलिक के पहले कोच रणधीर सिंह मन्हास ने SRH स्टार के शुरुआती दिनों को किया याद, बोले- रणजी बल्लेबाजों में दहशत भर देती थी उनकी गेंदबाजी

IPL 2022 Fastest Bowler: उमरान मलिक के पहले कोच रणधीर सिंह मन्हास ने SRH स्टार के शुरुआती दिनों को किया याद, बोले- रणजी बल्लेबाजों में दहशत भर देती थी उनकी गेंदबाजी

IPL 2022 Fastest Bowler: उमरान मलिक के पहले कोच Randhir Singh Manhas ने SRH स्टार के शुरुआती दिनों को किया याद Umran Malik first coach SRH
IPL 2022 Fastest Bowler, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में SRH के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से GT की आधी टीम को पवेलियन भेजा दिया। इस दौरान मलिक ने चार बल्लेबाजों को […]

IPL 2022 Fastest Bowler, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में SRH के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से GT की आधी टीम को पवेलियन भेजा दिया। इस दौरान मलिक ने चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। मलिक के पहले कोच (Umran Malik first coach) रणधीर सिंह मन्हास (Randhir Singh Manhas) ने SRH स्टार के शुरुआती दिनों को किया याद किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

सीनियर बल्लेबाज क्रीज पर थे
“आम दिनों की तरह 2017 में सर्दियों के मौसम में कोच रणधीर सिंह मन्हास जम्मू के नवाबाद इलाके में मौलाना आजाद स्टेडियम पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराने में जुटे थे कि एक सत्रह वर्ष का लड़का उनके करीब आया। उसने कहा, “सर क्या आप मुझे गेंद डालने देंगे।” मन्हास को अच्छी तरह से याद है कि उस समय प्रदेश की सीनियर टीम के बल्लेबाज जतिन वाधवान क्रीज पर थे। कोच ने लड़के से नाम पूछा और उसने जवाब दिया, उमरान मलिक।

अब तक 8 मैच में झटके 15 विकेट
मन्हास ने उस लड़के का अनुरोध मान लिया और उन्हें आज तक समझ में नहीं आया कि वह कैसे राजी हुए। उस समय नेट पर हालांकि उन्हें एक गेंदबाज की जरूरत थी। मन्हास ने ही उस लड़के के सपनों को आसमान छूने के लिये पर दिये। उसी दिन एमए स्टेडियम पर तेज गेंदबाजी के उस तूफान का जन्म हुआ था जिससे आज आईपीएल जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में दुनिया भर के बल्लेबाज खौफजदा हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक जिसने आईपीएल के इस सत्र में आठ मैचों में 15 विकेट ले डाले हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी, गुजरात टाइटंस की आधी टीम को भेजा पवेलियन; बनाए कई रिकॉर्ड्स

17 साल तक नहीं मिली कोई कोचिंग
जम्मू जिला क्रिकेट परिषद के कोच मन्हास ने कहा, “जतिन के लिये उसकी गेंदें बहुत तेज थी। मुझे लगा कि वह लड़का खास है और टीम के सीनियर तेज गेंदबाज रामदयाल को भी ऐसा ही लगा। राम ने कहा कि इस लड़के का भविष्य उज्ज्वल है।” उमरान को 17 वर्ष की उम्र तक कोई कोचिंग नहीं मिली और ना ही कभी वह चमड़े की गेंद से खेला था। वह मोहल्ला टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलता था जिससे पांच सौ से 3000 रुपये प्रति मैच तक मिलते थे।

पिता चलाते हैं फल की दुकान
IPL 2022 Fastest Bowler, Randhir Singh Manhas, Sunrisers Hyderabad: जम्मू के गुज्जर नगर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे उमरान के पिता की स्थानीय बाजार में फलों की दुकान है। वह चाहते थे कि बेटा अच्छी तालीम हासिल करे लेकिन बाद में उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया। उमरान को अकादमी में नाम लिखवाने के लिये कहा गया लेकिन मन्हास को याद है कि 2017-18 में वह कभी नियमित नहीं आता था।

उधार के जूते मांगकर गेंदबाजी की
उन्होंने कहा, “वह एक दिन आता और अगले कई दिन नदारद। हमें उसे कहना पड़ा कि उसे अभ्यास में अनुशासित होना पड़ेगा। मैंने उससे कहा कि जिस दिन तुम देश के लिये खेलोगे, उस दिन पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “मैंने उसे अंडर 19 ट्रायल के लिये भेजा जिसमें उसने उधार के जूते मांगकर गेंदबाजी की। उसे कूच बिहार ट्रॉफी में चुना गया लेकिन एक ही मैच मिला और ओडिशा के खिलाफ उस मैच में बारिश आ गई। उसे देखने वालों ने हालांकि मुझे कहा कि विकेटकीपर स्टम्प से 35 गज पीछे खड़ा था जो अंडर 19 स्तर पर नहीं होता।

कभी जिम तक नहीं गए उमरान
IPL 2022 Fastest Bowler, Umran Malik, Umran Malik first coach: सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनने से पहले उमरान कभी व्यवस्थित तरीके से जिम नहीं गया लेकिन उसका शरीर काफी मजबूत है । मन्हास ने कहा, वह तवी नदी के पास रहता है और नदी के किनारे की जमीन बालू वाली है। उमरान उसी पर दौड़कर बड़ा हुआ और शुरू में वहीं क्रिकेट खेली। इससे उसके शरीर का निचला हिस्सा मजबूत हो गया।

अब्दुल समद ने की मदद
जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम में कश्मीरी खिलाड़ियों का दबदबा था लेकिन उमरान की मदद उनके ही साथी खिलाड़ी अब्दुल समद ने की जो खुद भी सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं। समद ने उसकी गेंदबाजी के वीडियो वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी को जून 2020 में भेजे। उस समय पहले लॉकडाउन के बाद कुछ ही लोग अभ्यास कर रहे थे। सनराइजर्स को उसके वीडियो पसंद आये और इस तरह टीम में उसके प्रवेश की राह बनी। इस तरह सनराइजर्स और संभवत: भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिला और उमरान के सपनों को मानों नये पंख लग गए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick