Cricket
IPL 2022: Delhi Capitals के शुरुआती 5-6 मुकाबलों से चूक सकते हैं David Warner, कहा- Shane Warne के अंतिम संस्कार में जरुर होंगे शामिल

IPL 2022: Delhi Capitals के शुरुआती 5-6 मुकाबलों से चूक सकते हैं David Warner, कहा- Shane Warne के अंतिम संस्कार में जरुर होंगे शामिल

IPL 2022: Delhi Capitals के लिए के शुरुआती 5-6 मुकाबलों से चूक सकते हैं David Warner, कहा- Shane Warne Funeral में जरुर होंगे शामिल
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस साल आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे। वॉर्नर फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। साथ ही वॉर्नर ने कहा कि 30 मार्च को मेलबर्न में होने वाले शेन वार्न […]

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस साल आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे। वॉर्नर फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। साथ ही वॉर्नर ने कहा कि 30 मार्च को मेलबर्न में होने वाले शेन वार्न के राजकीय अंतिम संस्कार (Shane Warne Funeral) में वे जरुर शामिल होंगे। शेन वॉर्न उनके बचपन से आदर्श रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Shane Warne Funeral: वॉर्नर ने आगे कहा कि आईपीएल में रहूं या ना रहूं लेकिन शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार में मैं सौ प्रतिशत रहूंगा। वार्नर ने कहा कि वह लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद से ऑस्ट्रेलिया आएंगे। तीसरा टेस्ट 25 मार्च को खत्म होगा।

Shane Warne Funeral: वार्नर ने कहा कि वह छोटे थे तो उनकी दीवार पर वॉर्न का पोस्टर लगा हुआ था मै हमेशा से उनके जैसा बनना चाहता था। और उनकी मूर्ति की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक होने वाला है। बहुत सारे लोग उनका सम्मान करेंगे।”

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए वार्नर कब वापस आएंगे?

शेन वार्न का राजकीय अंतिम संस्कार 30 मार्च को होना है और आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा।

  • वार्नर 30 मार्च को मेलबर्न में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
  • वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के निर्देशानुसार 5 अप्रैल तक मेलबर्न में रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उस अवधि तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी है।
  • वॉर्नर की 6 अप्रैल तक मुंबई पहुंचने की संभावना है।
  • बीसीसीआई के कोविड मानदंडों के अनुसार, वार्नर को 5 दिनों के लिए अलग रहना होगा क्योंकि वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आएंगे।
  • क्वारंटाइन पूरा करने के बाद – यदि उनका कोरोना टेस्ट दो बार निगेटिव होता है, तो उन्हें टीम के बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

इस बीच शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर आस्ट्रेलिया पहुंच गया है। स्पिन के जादूगर वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीन पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे। वह छुट्टियां मनाने के लिये दोस्तों के साथ वहां थे। पोस्टमार्टम के नतीजों से पुष्टि हुई है कि वार्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले।

विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वार्न के सम्मान में एमसीजी (MCG) पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘वार्नी (शेन वार्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick