Cricket
IPL 2021: David Warner और Sunrisers Hyderabad ने एक-दूसरे को कहा बाए-बाए, अब SRH के लिए नहीं खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर!

IPL 2021: David Warner और Sunrisers Hyderabad ने एक-दूसरे को कहा बाए-बाए, अब SRH के लिए नहीं खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर!

David Warner, David Warner- SRH, David Warner IPL 2021, IPL 2021, SRH vs RR, Trevor Bayliss
IPL 2021: David Warner और Sunrisers Hyderabad ने एक-दूसरे को कहा बाए-बाए, अब SRH के लिए नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर!-ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीजन हीरो से जीरो बन गए हैं। टीम के कप्तान के रूप में सीजन की शुरुआत करने वाले वॉर्नर को इस सीजन में […]

IPL 2021: David Warner और Sunrisers Hyderabad ने एक-दूसरे को कहा बाए-बाए, अब SRH के लिए नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर!-ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीजन हीरो से जीरो बन गए हैं। टीम के कप्तान के रूप में सीजन की शुरुआत करने वाले वॉर्नर को इस सीजन में दूसरी बार SRH की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। टीम मैंनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर आने के बजाय होटल में रुकने का फैसला किया।

इनसाइडस्पोर्ट.को के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच तय हो गया है कि वॉर्नर इस सीजन में अब और नहीं खेलेंगे. InsideSport.co ने SRH में एक सोर्स से संपर्क किया, जिन्होंने सीधे रूप से एक बहुत ही स्पष्ट जवाब दिया- कि SRH और डेविड वॉर्नर का लंबे समय से चल रहा जुड़ाव खत्म हो गया है।

सूत्र ने कहा, ” नीलामी अगले सत्र में आयोजित की जाएगी। सभी टीमें नए सिरे से शुरुआत करेंगी। SRH ने पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन किया है तो क्या हम एक नई शुरुआत के लायक नहीं हैं? वॉर्नर और SRH के बीच बहुत अच्छा जुड़ाव था लेकिन यह एक नई शुरुआत करने का समय होगा।”

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में  SRH के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह जेसन रॉय को मौका मिला। आईपीएल 2021 के फेज-2 में खराब फॉर्म के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ये फैसला लिया। दूसरे फेज में उन्होंने दो मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 0 और 2 के स्कोर निकले। इसके बाद जेसन रॉय को मौका मिला। जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। David Warner, David Warner- SRH, David Warner IPL 2021, IPL 2021, SRH vs RR, Trevor Bayliss

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: IPL में Ishan Kishan, Suryakumar Yadav और Hardik Pandya के फॉर्म को देख चयनकर्ताओं और BCCI की बढ़ी चिंता; श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

IPL
IPL

उन्होंने आगे कहा, “हैदराबाद टीम में अभी वार्नर के भविष्य को लेकर निश्चित रूप से चर्चा नहीं की गई है। उन्होंने कई वर्षों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा योगदान दिया है और उनका बहुत सम्मान किया गया है। उन्होंने जितने रन बनाए हैं आईपीएल में उनके पास उससे अधिक रन बनाने की भूख है।”

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन 8 मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 24 की औसत से 195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 108 का रहा है। जो उनके करियर के स्ट्राइक रेट से बेहद कम है। वे दूसरे फेज के पहले दोनों मुकाबलों में फेल रहे थे। David Warner, David Warner- SRH, David Warner IPL 2021, IPL 2021, SRH vs RR, Trevor Bayliss

Editors pick