Cricket
IPL 2021 Phase 2: UAE की जमीन पर बनाए गए IPL के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर, जानिए क्या हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स

IPL 2021 Phase 2: UAE की जमीन पर बनाए गए IPL के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर, जानिए क्या हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स

IPL 2021 Phase 2: UAE की जमीन पर बनाए गए IPL के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर – IPL 2021 in UAE, Lowest totals in UAE
IPL 2021 Phase 2: UAE की जमीन पर बनाए गए IPL के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर, जानिए क्या हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा हाफ यूएई में 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई […]

IPL 2021 Phase 2: UAE की जमीन पर बनाए गए IPL के अब तक के 5 सबसे छोटे स्कोर, जानिए क्या हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा हाफ यूएई में 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले से होगी। भारत में शुरू हुए आईपीएल के 14वें सीजन को फ्रेंचाइजियों में कोविड-19 के मामले आने के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Phase 2, Lowest totals in UAE

पिछले साल भी कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में कराया गया। इससे पहले भी 2014 में आईपीएल सीजन का एक हिस्सा यूएई में खेला गया था। दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले गए इन मुकाबलों में हमे कई ऐसे मैच भी देखने को मिले जिसमें टीमों ने अपना न्यूनतम स्कोर बनाया।

आइए हम एक नजर डालते हैं यूएई में आईपीएल के दौरान बनाए गए अब तक के पांच सबसे छोटे टोटल्स पर –

RCB vs RR (2014, अबू धाबी)

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-7 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 70 रन पर ऑलआउट कर दिया था। आरसीबी के सिर्फ तीन बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा छू सके थे। कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा (21 रन) जोड़ने वाले बल्लेबाज थे। आरआर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सितारों से सजी आरसीबी की बल्लेबाजी लाइन अप फेल हो गई थी। रॉयल्स ने ये मैच 6 विकेट से 13 ओवर खेलकर जीत लिया था।

KKR vs RCB (2020, अबू धाबी)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बॉलर्स ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में 84 रनों पर रोक दिया। इस मैच में केकेआर ने अपने 8 विकेट भी गंवाए। केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन 30 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बैंगलोर ने 13.3 ओवर में इस मामूली से लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Phase 2, Lowest totals in UAE

CSK vs DD (2014, अबू धाबी)

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल-7 के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 178 रनों का टारगेट रखा था। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर डीडी को मात्र 84 रनों पर ऑलआउट कर दिया। डेयरडेविल्स की पूरी टीम सिर्फ 15.4 ओवर खेलकर ढेर हो गई। दिल्ली के लिए जीमी निशम ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। डीडी के लिए सिर्फ चार बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ।

KXIP vs RCB (2020, दुबई)

आईपीएल 2020 के मुकाबले में केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब के रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर बैंगलोर को मुश्किल में डालकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई। विराट कोहली की आरसीबी सिर्फ 109 बनाकर 17 ओवरों में ऑलआउट हो गई और पंजाब ने 97 रन से एक बड़ी जीत अपने नाम किया। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर 30 रनों के साथ आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। IPL 2021 in UAE, IPL 2021 Phase 2, Lowest totals in UAE

DC vs MI (2020, दुबई)

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन बनाने दिए। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लेकर डीसी के स्टार बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए थे। एमआई ने ईशान किशन की पारी (नाबाद 72 रन) के दम पर आसानी से इस स्कोर को चेज कर लिया और सिर्फ एक विकेट खोकर 9 विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: Mumbai Indians क्यों है आईपीएल 2021 खिताब की प्रबल दावेदार; जानिए 5 बड़े कारण

Editors pick