Cricket
India vs Scotland: Virat Kohli ने कहा- अफगानिस्तान का मैच देखना रोचक होगा; Ravindra Jadeja बोले- न्यूजीलैंड के जीतने पर बांध लेंगे बैग

India vs Scotland: Virat Kohli ने कहा- अफगानिस्तान का मैच देखना रोचक होगा; Ravindra Jadeja बोले- न्यूजीलैंड के जीतने पर बांध लेंगे बैग

India vs Scotland-T20 World Cup 2021: Virat Kohli ने कहा- अफगानिस्तान का मैच देखना रोचक होगा; Ravindra Jadeja ने कही मजेदार बात
India vs Scotland-T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेद जताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके। भारत ने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल […]

India vs Scotland-T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेद जताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके। भारत ने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल कर लिया। पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Afghanistan) से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हैं। इस पर कोहली ने कहा कि अफगानिस्तान के मैच को देखना रोचक होगा। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान को लेकर अपना बयान दिया। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

India vs Scotland-T20 World Cup 2021: दूसरी ओर, प्रेस कांफ्रेंस में जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पूछा गया कि अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड (New Zealand vs Afghanistan) के खिलाफ नहीं जीतती है तो क्या करेंगे? इस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, ‘फिर हम बैग-पैक करके घर जाएंगे।’ वहीं, मैच हारने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने स्वीकार किया ने भारत ने उन्हें हर विभाग में उन्नीस साबित किया। उन्होंने कहा,‘‘इस तरह के मैच खेलकर ही हम अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। खिलाड़ियों के लिये ऐसे टूर्नामेंट काफी अहम हैं ।’’

ये भी पढ़ें- IND vs SCO Highlights: Rohit Sharma और KL Rahul की तूफानी बैटिंग से भारत ने स्कॉटलैंड को रौंदा, नेटरनरेट में अफगानिस्तान से निकला आगे

India vs Scotland-T20 World Cup 2021: कोहली ने (Virat Kohli) मैच के बाद कहा,‘‘यह शानदार प्रदर्शन था। हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे। आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं। टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं। हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है।’’ कोहली (Virat Kohli) ने हालांकि खेद जताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने कहा,‘‘उन दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे। मुझे खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है।’’

India vs Scotland-T20 World Cup 2021: कोहली ने कहा कि वे स्कॉटलैंड को 100-120 रन पर रोकना चाहते थे। उन्होंने कहा,‘‘हमने उन्हें ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। हमने लक्ष्य जल्दी हासिल करने की भी योजना बनाई थी। हमने आठ से दस ओवर का लक्ष्य रखा था क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे।’’ केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना दिए। कोहली ने कहा,‘‘अभ्यास मैचों में भी ये ऐसे ही बल्लेबाजी कर रहे थे। इस तरह के दो अच्छे ओवर से टूर्नामेंट की तस्वीर कुछ और होती।’’

Also Read: IND beat SCO Highlights: Birthday gift for Virat Kohli; KL Rahul, Shami & Jadeja star as India thrash Scotland by 8 wickets to surpass Afghanistan in NRR

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick