Cricket
India Tour of Sri Lanka: चैलेंज पूरा करने के बाद नाचने लगे Shikhar Dhawan, सूर्यकुमार यादव ने मांग लिया क्रेडिट- देखें VIDEO

India Tour of Sri Lanka: चैलेंज पूरा करने के बाद नाचने लगे Shikhar Dhawan, सूर्यकुमार यादव ने मांग लिया क्रेडिट- देखें VIDEO

India Tour of Sri Lanka: चैलेंज पूरा करने के बाद नाचने लगे Shikhar Dhawan, सूर्यकुमार यादव ने मांग लिया क्रेडिट- देखें VIDEO
India Tour of Sri Lanka: चैलेंज पूरा करने के बाद नाचने लगे Shikhar Dhawan, सूर्यकुमार यादव ने मांग लिया क्रेडिट- देखें VIDEO: श्रीलंका दौरे पर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में शिखर धवन जिम में नजर आ रहे हैं, और पुलअप की पोजीशन में हैं. वीडियो में शिखर […]

India Tour of Sri Lanka: चैलेंज पूरा करने के बाद नाचने लगे Shikhar Dhawan, सूर्यकुमार यादव ने मांग लिया क्रेडिट- देखें VIDEO: श्रीलंका दौरे पर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में शिखर धवन जिम में नजर आ रहे हैं, और पुलअप की पोजीशन में हैं. वीडियो में शिखर धवन इस पोजीशन में स्थिर रहते हैं, पहली नजर में लगता है कि ये फोटो है लेकिन यहां वह अपने फैंस से मजे ले रहे हैं. वीडियो के अंत में शिखर धवन अचानक पोजीशन से हटते हैं तब साफ होता है कि ये कोई फोटो नहीं बल्कि शिखर धवन पुलअप की पोजीशन में है.

इसके बाद शिखर धवन डांस (Shikhar Dhawan Dance Video) करते हुए आते हैं. आपको बता दें कि शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान होंगे, और वह इस समय दौरे पर जाने वाले सभी प्लेयर्स के साथ मुंबई में क्वारंटाइन है. शिखर धवन के इस वीडियो पर साथी क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में कहा- और ये प्यारा फोटो लिया किसने? इस पर कप्तान शिखर धवन ने जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव का नाम लिखकर, उन्हें धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें- Euro Cup: ग्रुप में कौन सी टीम रही सबसे ऊपर, कौन सी 16 टीमें पहुंची आगे, कौन सी टीमें हुई बाहर, देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज 2021

भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से श्रीलका दौरे की शुरुआत करेगी, इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में हैं, लेकिन इस दौरे पर टीम के दूसरे प्लेयर्स जाएंगे. इस टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी, जबकि राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में श्रीलंका जाएंगे.

पहला वनडे- 13 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा वनडे – 16 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा वनडे – 18 जुलाई, 2:30 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

पहला टी20 – 21 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टी20 – 23 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
तीसरा टी20 – 25 जुलाई, 7:00 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

Editors pick