Cricket
India ODI Squad SA: 4 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की वनडे में वापसी, Ruturaj Gaikwad और Shikhar Dhawan को टीम में मिला मौका

India ODI Squad SA: 4 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की वनडे में वापसी, Ruturaj Gaikwad और Shikhar Dhawan को टीम में मिला मौका

India ODI Squad SA: 4 साल बाद अश्विन की वनडे में वापसी, Rituraj Gaikwad और Shikhar Dhawan को टीम में मिला मौका Jasprit Bumrah KL Rahul
India ODI Squad SA, Rituraj Gaikwad, Shikhar Dhawan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमो के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। […]

India ODI Squad SA, Rituraj Gaikwad, Shikhar Dhawan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमो के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया। रोहित शर्मा के फिट नहीं होने के चलते केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

4 साल बाद अश्विन की वनडे में वापसी
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेला गया था। तब से वह लगातार वनडे से बाहर चल रहे थे। टी 20 विश्वकप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम वनडे में वापसी के रूप में मिला है।

ऋतुराज को अच्छे प्रदर्शन का इनाम
आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अपने इस प्रदर्शन को सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्राफी में जारी रखा। गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाए थे। वहीं सैयद मुस्ताक अली ट्राफी के 5 मुकाबलों में उन्होंने करीब 52 के औसत से 259 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन था। वहीं विजय हजारे ट्राफी में ऋतुराज ने सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने ट्राफी में 4 शतक के साथ कुल 603 रन बनाए थे।

गब्बर इज बैक
रोहित शर्मा को वनडे और टी20 के कमान सौंपे जाने के बाद केएल राहुल को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उपकप्ताना बनाया गया था। ऐसे में शिखर धवन की वापसी की राह मुश्किल लगने लगी थी। लेकिन रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते लोकेश को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर धवन को टीम में शामिल किया गया है। धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 23 जुलाई 2021 को खेला था।

India ODI Squad SA: टीम इंडिया का स्क्वॉड

  • लोकेश राहुल (KL Rahul) – कप्तान
  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) – उपकप्तान
  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad)
  • विराट कोहली (Virat Kohli)
  • सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)
  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  • वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
  • ईशान किशन (Ishan Kishan)
  • युजवेंद्र चहल (Y Chahal)
  • रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)
  • वाशिंगन सुंदर (W Sundar)
  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  • दीपक चाहर (Deepak Chahar)
  • प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  • मोहम्मद सिराज (Mohd Siraj)

India vs South Africa ODI Schedule

  • पहला वनडे मैच– 19 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • दूसरा वनडे मैच– 21 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • तीसरा वनडे मैच– 23 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick