कोरोना को हरा चुके टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri समेत बाकी स्टाफ भारत आने के लिए तैयार, लेकिन इंग्लैंड का यह एक टेस्ट पास करना जरूरी
कोरोना को हरा चुके टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri समेत बाकी स्टाफ भारत आने के लिए तैयार, लेकिन इंग्लैंड का यह…

कोरोना को हरा चुके टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri समेत बाकी स्टाफ भारत आने के लिए तैयार, लेकिन इंग्लैंड का यह एक टेस्ट पास करना जरूरी- टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कोरोना को हरा दिया है। यह तीनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही UK में रुके हुए हैं। तीनों ने नियम के मुताबिक 10 दिन का क्वारैंटाइन समय भी पूरा कर लिया है। सभी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अब तीनों को भारत वापस आने के लिए इंग्लैंड का एक जरूरी टेस्ट फिट टू फ्लाई पास करना होगा। India head coach, Ravi Shastri, Bharat Arun, R Sridhar, fit to fly certificate, India vs England Series
भारतीय टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण पिछले हफ्ते मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट रद्द करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘शास्त्री, अरूण और श्रीधर कोरोना से उबरने के बाद शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। वे क्वारैंटाइन भी पूरा कर चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार उड़ान भरने के लिए फिट होना सुनिश्चित करने के लिए उनका CT स्कोर 38 से ज्यादा होना चाहिए, तभी वे उड़ान भर पाएंगे। अगर उनका सीटी स्कोर सही रहता है, तो हम उनके अगले दो दिन में उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
सीटी (सीटी स्कैन) स्कोर से एक संक्रमित व्यक्ति में वायरस के असर का पता चलता है और उसके फेंफड़ों में कितना संक्रमण हुआ था। अगर सीटी स्कोर ज्यादा है तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति उबर गया है। लंबी फ्लाइट के लिये व्यक्ति का सीटी स्कोर 40 होना चाहिए। तीनों भारतीयों कोचों को इस समय कोई लक्षण नहीं है और वे पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन फिट सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद ही वे स्वदेश लौटने के लिए उड़ान भर सकते हैं।
शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन पॉजिटिव आये थे। अरूण और श्रीधर को उनके करीबी संपर्क के चलते पृथकवास में रहना पड़ा। हालांकि बाद में ये दोनों भी पॉजिटिव आये थे। बुधवार को इन तीनों ने 10 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लिया था। जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी पॉजिटिव आने के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर पांचवें टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया जिससे इसे रद्द करना पड़ा।
परमार भारतीय खिलाड़ियों के लिये एकमात्र फिजियो थे क्योंकि मुख्य फिजियो नितिन पटेल को भी कोचिंग स्टाफ के करीबी संपर्क के चलते क्वारैंटाइन में जाना पड़ा था। माना जा रहा है कि शास्त्री अपनी किताब के लांच के दौरान ही संक्रमित हुए थे क्योंकि इस कार्यक्रम में करीब 150 अतिथि मौजूद थे और सभी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। India head coach, Ravi Shastri, Bharat Arun, R Sridhar, fit to fly certificate, India vs England Series