Cricket
India A vs South Africa A Day 4 Live: चौथे दिन बारिश के चलते मैच हुए ड्रॉ, अभिमन्यू ईश्वरन ने खेली शानदार पारी

India A vs South Africa A Day 4 Live: चौथे दिन बारिश के चलते मैच हुए ड्रॉ, अभिमन्यू ईश्वरन ने खेली शानदार पारी

India A vs South Africa A LIVE: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच-Watch Live Match, India A Team, India A vs South Africa A Watch Online, Hanuma Vihari
India A vs South Africa A LIVE: Watch Online-भारत-ए (India A Team) की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। ब्लॉमफोन्टेन में दोनों टीमों के बीच पहला अनाधिकृत चारदिवसीय टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते चौथे दिन का खेल शुरू ही नहीं हो सका और अंत में मैच ड्रा हो […]

India A vs South Africa A LIVE: Watch Online-भारत-ए (India A Team) की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। ब्लॉमफोन्टेन में दोनों टीमों के बीच पहला अनाधिकृत चारदिवसीय टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते चौथे दिन का खेल शुरू ही नहीं हो सका और अंत में मैच ड्रा हो गया। साउथ अफ्रीका ए ने अपनी पहली पारी में 509/7 बनाए थे। जवाब ने भारत ने तीसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 308 रन बना लिए थे। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

भारत की ओर से अभिमन्यू ईश्वरन ने शानदार पारी खेलते हुए 103 रन बनाए थे। प्रियांक पांचाल ने 96 और हनुमा बिहारी ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं मैच के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ 45 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए थे। उपेंद्र यादव (5) और बाबा अपराजिथ (19) नाबाद रहे।  

7 विकेट खोकर बनाए थे 509 रन 

इससे पहले मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार (24 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 509 रन बनाए थे। कप्तान पीटर मलान ने 163 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं टोनी डी जोर्जी ने 117 रन बनाए थे। मैच के दूसरे दिन अर्जन नागवसवाला ने जेसन स्मिथ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। स्मिथ ने 108 गेंद पर 52 रन बनाए। उनके बाद पीटर मलान भी आउट हो गए। मलान को नवदीप सैनी ने विकेटकीपर उपेंद्र यादव के हाथों कैच कराया।

India A vs South Africa A LIVE: Watch Online- यहां देखिए लाइव मैच:

भारतीय कप्तान प्रियांक पांचाल ने जीता टॉस

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-ए ने कप्तान पीटर मलान और टोनी डि जॉर्जी के शतकों की बदौलत पहला दिन अपने नाम किया था। भारतीय कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और जल्द ही उसका स्कोर दो विकेट पर 14 रन कर दिया। इसके बाद हालांकि मलान (नाबाद 157) और डि जॉर्जी (117) ने तीसरे विकेट के लिये 217 रन की साझेदारी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका ए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 343 रन बनाने में सफल रहा था।

India A Team, Playing XI : प्रियंक पंचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी, बाबा अपराजिथ, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, अर्जन नागवासवाला, उमरान मलिक।

South Africa A Team (Playing XI) : सरेल इर्वी, पीटर मलान (कप्तान), रेनार्ड वान टोंडर, टोनी डी जोर्जी, जेसन स्मिथ, सिनेथेम्बा क्वेशिले (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, मार्को जानेसन, लुथो सिम्पाला, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, ग्लेंटन स्टूर्मैन।

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

India A vs South Africa A – साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय A टीम में शामिल प्लेयर्स

  • प्रियंक पंचाल – (Priyank Panchal) – कप्तान
  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
  • हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)
  • अभिमन्यु ईस्वरन (Abhimanyu Easwaran)
  • देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal)
  • सरफराज खान (Sarfaraz Khan)
  • बी अपराजिथ (B Aparajith)
  • उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) – विकेट कीपर
  • कृष्णप्पा गौतम (K Gowtham)
  • राहुल चाहर (Rahul Chahar)
  • सौरभ कुमार (Saurabh Kumar)
  • नवदीप सैनी (Navdeep Saini)
  • उमरान मलिक (Umran Malik)
  • ईशान पोरेल (Ishan Porel)
  • अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla)
  • ईशान किशन (Ishan Kishan) – विकेट कीपर
  • दीपक चाहर (Deepak Chahar)

Editors pick