Cricket
IND vs SL: ड्रेसिंग रुम में ही Ishan Kishan ने पहली गेंद पर छक्का लगाने का बना लिया था प्लान, वीडियो के जरिए किया ये खुलासा

IND vs SL: ड्रेसिंग रुम में ही Ishan Kishan ने पहली गेंद पर छक्का लगाने का बना लिया था प्लान, वीडियो के जरिए किया ये खुलासा

IND vs SL: ड्रेसिंग रुम में ही Ishan Kishan ने पहली गेंद पर छक्का लगाने का बना लिया था प्लान, वीडियो के जरिए किया ये खुलासा- भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खुलासा किया है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सभी से कहा कि वह अपनी पहली गेंद को छक्के के लिए भेजेंगे, […]

IND vs SL: ड्रेसिंग रुम में ही Ishan Kishan ने पहली गेंद पर छक्का लगाने का बना लिया था प्लान, वीडियो के जरिए किया ये खुलासा- भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खुलासा किया है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सभी से कहा कि वह अपनी पहली गेंद को छक्के के लिए भेजेंगे, चाहे गेंदबाज ने गेंद कहीं भी फेंकी हो. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ ((India vs Sri Lanka) वनडे क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया था.

IND vs SL: किशन ने टीम के साथी युजवेंद्र चहल को bcci.tv पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया, “मैंने सोचा था कि कई चीजें मेरे लिए अच्छी रही. यह मेरा जन्मदिन था तब मैंने उस विकेट पर 50 ओवर तक कीपिंग की. मुझे पता था कि विकेट में स्पिनरों के लिए बहुत कुछ नहीं है. मुझे लगा कि पहली गेंद पर छक्का मारने का यह सबसे अच्छा मौका था और मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं पहली गेंद को छक्के के लिए भेजूंगा. अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है और इससे मुझे बहुत मदद मिली.”

IND vs SL Live:

ये भी पढ़ें- Ind vs SL 1st ODI LIVE : भारत ने श्रीलंका को उसके घरेलू मैदान पर लगातार नौवें मैच में हराया, शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी

IND vs SL Live- उन्होंने कहा, “जब हम अभ्यास कर रहे थे, मुझे पता था कि मैं अच्छे लय में हूं. मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट कर रहा था. मैच में मुझे वही करना था, मुझे पता था कि मुझे अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत नहीं है.”
श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ 50 ओवर के प्रारूप में पदार्पण किया.

India Tour Of Sri Lanka- उन्होंने कहा, “किसी भी खिलाड़ी के लिए, जब वह जानता है कि उसे डेब्यू कैप मिलेगा तो उससे ज्यादा कोई गर्व का क्षण नहीं हो सकता. मैंने उस पल को संजोया, ऐसे कई शुभचिंतक रहे हैं जो हमेशा चाहते थे कि मैं देश के लिए खेलूं. यह एक विशेष एहसास था. मुझे बहुत गर्व है कि मुझे वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला. मैं मैच खत्म कर सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिए थोड़ा योगदान दिया.

Editors pick