Cricket
IND vs SA LIVE: वनडे सीरीज से पहले बोले KL Rahul, कहा- विराट कोहली पहले ही हमारे लिये और भारतीय टीम के लिये मानक तय कर चुके हैं

IND vs SA LIVE: वनडे सीरीज से पहले बोले KL Rahul, कहा- विराट कोहली पहले ही हमारे लिये और भारतीय टीम के लिये मानक तय कर चुके हैं

IND vs SA LIVE: IND vs SA ODI Series से पहले बोले Capatain KL Rahul, Virat Kohli टीम के लिये मानक तय कर चुके हैं KL Rahul press Conference
IND vs SA LIVE: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) में टीम की अगुवाई (Capatain KL Rahul) करेंगे। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस (KL Rahul press Conference) में कहा कि […]

IND vs SA LIVE: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) में टीम की अगुवाई (Capatain KL Rahul) करेंगे। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस (KL Rahul press Conference) में कहा कि भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में कुछ शानदार सफलताएं हासिल की और उन्होंने सात साल के अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिये नये मानक स्थापित किये। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA LIVE-IND vs SA ODI Series: उन्होंने (Capatain KL Rahul) पहले वनडे की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन (KL Rahul press Conference) में कहा, ‘‘विराट (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुछ शानदार सफलताएं हासिल की। हम भारत से बाहर श्रृंखला जीते, जैसे पहले नहीं हुआ था। हम प्रत्येक देश में गये और हमने श्रृंखला जीती, इसलिए हमने कई अच्छी चीजें की और वह हम सभी के लिये और भारतीय टीम के लिये पहले ही मानक तय कर चुका है।’’

IND vs SA LIVE-IND vs SA ODI Series: कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला गंवाने के एक दिन बाद पिछले शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उनकी अगुवाई में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की। उनके नेतृत्व में टीम पहली बार आस्ट्रेलिया से उसकी धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। राहुल ने कहा कि कोहली ने जो विरासत तैयार की है टीम उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

KL Rahul press Conference: उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये और पूरी टीम को उसे आगे बढ़ाने से जुड़ा है और निश्चित तौर पर हम जानते हैं कि चैंपियन टीम बनने के लिये हमें क्या करना होगा। इसलिए एक खिलाड़ी के रूप में सुधार जारी रखना और जहां तक संभव हो अनुशासित और दृढ़ बने रहना तथा अपने खेल का आनंद उठाना महत्वपूर्ण है।’’

KL Rahul press Conference: राहुल ने कहा कि वह अपने साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिये कोहली का अनुकरण करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब नेतृत्व की बात आती है, तो विराट में हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की अद्भुत क्षमता थी। उन्होंने हर किसी का हौसला बढ़ाया और हमें यह विश्वास दिलाया कि हम कुछ खास कर सकते हैं। यह ऐसी चीज है जो मैंने उनसे सीखी है और उम्मीद है कि मैं भी टीम के साथ ऐसा करूंगा।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick