Cricket
IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, शुक्रवार को भारत और कीवी टीम के बीच भिड़ंत- Check Out

IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, शुक्रवार को भारत और कीवी टीम के बीच भिड़ंत- Check Out

IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, शुक्रवार को भारत और कीवी टीम के बीच भिड़ंत- Check Out
IND vs NZ 1st T20: वनडे के बाद अब भारत 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) खेलेगा। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) रांची पहुंच चुकी है, जहां JSCA स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 3-0 से […]

IND vs NZ 1st T20: वनडे के बाद अब भारत 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) खेलेगा। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) रांची पहुंच चुकी है, जहां JSCA स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंदे हैं, वही टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। जबकि मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में कीवी टीम की कमान होगी। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मुंबई लौट गए। जो कि अब अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। साथ ही पहले टी20 मुकाबले के लिए 24 जनवरी से ही टिकटों की ब्रिकी शुरु हो गई थी। जो कि 26 जनवरी तक जारी रहेगी, मैच के टिकट JSCA स्टेडियम में बने काउंटर पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में 2021 में टी20 मुकाबला खेला गया था। अब एक बार फिर इस मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़, कलाई की चोट के कारण NCA में करेंगे रिपोर्ट: Follow LIVE Updates

IND vs NZ 1st T20: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, साथ ही अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल एक भी टी20 सीरीज में नहीं खेले हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया और एक बार फिर उन्हें घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick