Cricket
IND vs NZ: भारतीय टीम ने वनडे मुकाबले रद्द होने के मामले में रचा इतिहास, देखें कितने मैच में नहीं निकला नतीजा -Check Out

IND vs NZ: भारतीय टीम ने वनडे मुकाबले रद्द होने के मामले में रचा इतिहास, देखें कितने मैच में नहीं निकला नतीजा -Check Out

IND vs NZ: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का रविवार को दूसरा मैच खेला जाना था। जो पहली पर के 12.5 ओवरों तक ही हो सका है। टीम इंडिया और मेजबान टीम (IND vs NZ ODI) के बीच दूसरे मैच को बारिश के कारण रद्द करना […]

IND vs NZ: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का रविवार को दूसरा मैच खेला जाना था। जो पहली पर के 12.5 ओवरों तक ही हो सका है। टीम इंडिया और मेजबान टीम (IND vs NZ ODI) के बीच दूसरे मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी को इससे सीरीज में नुकसान हो सकता है। इसी बीच दूसरे वनडे मैच (IND vs NZ 2nd ODI) के रद्द होने साथ साथ टीम इंडिया (Team India) ने मुकाबले रद्द होने के मामले में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (Team India Record) बना लिया है। चलिए जानते है कि भारतीय टीम के अब तक कितने वनडे मुकाबले बेनतीजे रहे है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

आपको बता दें कि टीम इंडिया का अब तक हर 25वा मैच किसी न किसी वजह से रद्द हुआ है। भारतीय टीम के अब तक कुल 42 वनडे मुकाबले रद्द हो चुके है। वहीं न्यूजीलैंड के अब तक कुल 41 मैच रद्द हो चुके है। इसके साथ ही कीवी टीम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। वहीं सभी टीमों के रद्द मुकाबलों की बात करे तो श्रीलंका 38, ऑस्ट्रेलिया 34, इंग्लैंड 30, वेस्ट इंडीज 30 साउथ अफ्रीका 21, पाकिस्तान 20, जिम्बाब्वे 12, आयरलैंड 10, बांग्लादेश 7 और अफगानिस्तान के केवल 3 मैच रद्द हुए है।

IND vs NZ: किस टीम के खिलाफ भारतीय टीम के वनडे रद्द हुए है?

भारतीय टीम के वनडे क्रिकेट की रद्द मैचों की बात करे तो श्री लंका के खिलाफ टीम इंडिया के 11 मैच रद्द हुए है। यह किसी भी टीम के खिलाफ रद्द होने के मामले में नंबर वन है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6, पाकिस्तान के खिलाफ 4, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4, इंग्लैंड के खिलाफ 3, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 1 वनडे मैच रद्द हुआ है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम सभी मैच बारिश के साथ साथ कई और वजह से भी रद्द हुए है। बता दें कि साला 1998 में भारत और पाकिस्तान का मैच दर्शकों के मैदान पर पत्थरबाजी करने से मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। वहीं साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ खराब पिच के कारण मुकाबले को रद्द किया गया था। इसके अलावा साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच को दो दिनों तक चलाया गया लेकिन दोनों दिन ही मुकाबला नहीं हो सका था जो पहली पारी के दौरान ही मैच को रद्द करना पड़ा था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick