Cricket
IND vs ENG: Leeds Test में Rohit Sharma हो सकते हैं इस खास क्लब में शामिल, सिर्फ कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड

IND vs ENG: Leeds Test में Rohit Sharma हो सकते हैं इस खास क्लब में शामिल, सिर्फ कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड

IND vs ENG: Leeds Test में Rohit Sharma हो सकते हैं इस खास क्लब में शामिल, सिर्फ कुछ Indian Player 15000 runs नाम है रिकॉर्ड – Lords Test
IND vs ENG: Leeds Test में Rohit Sharma हो सकते हैं इस खास क्लब में शामिल, सिर्फ कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड – भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में 25 अगस्त (बुधवार) से सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम […]

IND vs ENG: Leeds Test में Rohit Sharma हो सकते हैं इस खास क्लब में शामिल, सिर्फ कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड – भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में 25 अगस्त (बुधवार) से सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। नॉटिंग्घम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और अंत में ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इन दोनों मैचों की चार पारियों में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा, जो उन्होंने लॉर्ड्स में अपनी पहली पारी में बनाया था। Rohit Sharma, Leeds Test, Lords Test, IND vs ENG, Indian Player 15000 runs

ये भी पढ़ें – Ind vs Eng 3rd Test: 63 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे Virat Kohli, ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे

लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के पास एक खास क्लब में शामिल होने का मौका है। हिटमैन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 14 हजार 9 सौ रन बना लिए हैं और वह 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 100 रन दूर हैं।

भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 41 मैच खेलकर 2831 रन बनाए हैं और 7 शतक इनके बल्ले से आए हैं। वहीं, अगर वनडे की बात की जाए तो रोहित शर्मा इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाते है। ODI क्रिकेट में वो 227 मैच खेलकर 9205 रन बना चुके हैं, जिसमें 29 शतक शामिल है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20आई में भारत के लिए 111 मैचों में उन्होंने 2864 रन जोड़े हैं और 4 शतक भी लगाए हैं।

अगर रोहित शर्मा इस मैच में ये मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह 15 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 8 वें भारतीय बन जाएंगे। इस प्रतिष्ठित लिस्ट में सबसे पहले नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। Rohit Sharma, Leeds Test, Lords Test, IND vs ENG, Indian Player 15000 runs

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
राहुल द्रविड़ – 24208 रन
विराट कोहली – 22937 रन
सौरव गांगुली – 18575 रन
एम एस धोनी – 17266 रन
वीरेंद्र सहवाग – 17253 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 15593 रन
रोहित शर्मा – 14900 रन

ये भी पढ़ें – Kohli, Root Bust-up: Big revelation before 3rd test, mild-mannered Joe Root & aggressive Virat Kohli were involved ‘in very heated exchange’ in Lord’s long-room

Editors pick