Cricket
Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड

Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड

Ind vs Eng 3rd Test: Jasprit Bumrah रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड- Kapil Dev record, Jasprit Bumrah record
Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। टीम इंडिया […]

Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर Kapil Dev का रिकॉर्ड- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। टीम इंडिया 2007 के बाद पहली बार सीरीज जीतने की राह पर है। तीसरे मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो कई खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसी क्रम में जसप्रीत बुमराह के पास कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng, Jasprit Bumrah, Kapil Dev, Kapil Dev record, Jasprit Bumrah record- follow hindi.insidesport.in

Ind vs Eng 3rd Test: बुमराह के पास लीड्स टेस्ट मैच में अपने 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने 22 टेस्ट मैचों में 95 विकेट लिए हैं। अगर लीड्स में वो पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो महान कप्तान कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बुमराह के पास सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने का मौका है। अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो कपिल देव से आगे निकल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test: Rishabh Pant तीसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, करेंगे ऐसा कमाल जो आज तक कोई भारतीय विकेटकीपर नहीं कर पाया

Ind vs Eng 3rd Test: कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए थे। बुमराह के पास उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा मनोज प्रभाकर और वेंकटेश प्रसाद से आगे निकलने का भी मौका होगा। मनोज प्रभाकर ने अपने करियर में 96 विकेट लिए हैं। वहीं, वेंकटेश प्रसाद के नाम 95 विकेट हैं। टीम इंडिया के लिए अब 7 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनमें कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, इशांत शर्मा, करसन घावरी, इरफान पठान और मोहम्मद शमी हैं।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG: Virat Kohli & Anushka Sharma celebrate Onam with Indian team – Check out

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो इस मामले में अनिल कुंबले पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं। उनके बाद कपिल देव का नंबर है। उन्होंने 131 टेस्ट मैच में 432, हरभजन सिंह ने 103 मैच में 417, रविचंद्रन अश्विन ने 79 टेस्ट मैच में 413, इशांत शर्मा ने 103 मैच में 311 और जहीर खान ने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं।

Ind vs Eng 3rd Test, Ind vs Eng, Jasprit Bumrah, Kapil Dev, Kapil Dev record, Jasprit Bumrah record- follow hindi.insidesport.in

Editors pick