Cricket
IND vs BAN: नुरुल हसन ने Virat Kohli पर लगाया फर्जी फील्डिंग का आरोप, जानें क्या रही वजह: Check OUT

IND vs BAN: नुरुल हसन ने Virat Kohli पर लगाया फर्जी फील्डिंग का आरोप, जानें क्या रही वजह: Check OUT

IND vs BAN: नुरुल हसन ने Virat Kohli पर लगाया फर्जी फील्डिंग का आरोप, जानें क्या रही वजह: Check OUT
IND vs BAN: बुधवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में भारत (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन इस हार के बाद नूरुल हसन (Nurul Hasan) ने दावा किया है कि […]

IND vs BAN: बुधवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकबला खेला गया। वहीं इस मुकाबले में भारत (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन इस हार के बाद नूरुल हसन (Nurul Hasan) ने दावा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में “फर्जी फील्डिंग” की। आइए जानें क्या है पूरा मामला।  खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

ये रहा पूरा मामला

गौरतलब है कि यह घटना एडिलेड ओवल में जब बांग्लादेश की टीम भारत से मिले लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब हुई। सातवें ओवर में जब लिटन दास ने अक्षर पटेल की गेंद को डीप ऑफ साइड फील्ड की ओर खेला तो वह खड़े अर्शदीप सिंह ने थ्रो में फेंका और कोहली स्टाम्प के पास खड़े हो गए, इस दौरान जैसे ही गेंद उनके पास से गई तो वह शर्माने लगे। उस समय, यह मैदान पर किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि मैदानी अंपायर, मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन इस पर कोई ध्यान न देते हुए कार्रवाई नहीं की, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इसपर ध्यन दिया और कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगा दिया।

IND vs BAN: नुरुल हसन ने Virat Kohli पर लगाया फर्जी फील्डिंग का आरोप, जानें क्या रही वजह: Check OUT

ऐसी रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत के लिए केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा। कोहली ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन जड़े। जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है। वहीं भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। वहीं भारत से मिले इस लक्ष्य का सामना बांग्लादेश नहीं कर पाई और इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick