Cricket
IND beat SA: केएल राहुल ने बताया टेस्ट में सफलता का राज, बोले- ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छोड़ा

IND beat SA: केएल राहुल ने बताया टेस्ट में सफलता का राज, बोले- ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छोड़ा

IND beat SA: Vice Captain KL Rahul ने बताया जीत का मंत्र, ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छोड़ा IND vs SA 1st Test, India beat South Africa
IND beat SA, KL Rahul, IND vs SA 1st Test, India beat South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला गया। मुकाबले के आखिरी दिन भारत ने जीत दर्ज की। सेंचुरियन के मैदान पर यह भारत की पहली टेस्ट जीत है। टॉस […]

IND beat SA, KL Rahul, IND vs SA 1st Test, India beat South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला गया। मुकाबले के आखिरी दिन भारत ने जीत दर्ज की। सेंचुरियन के मैदान पर यह भारत की पहली टेस्ट जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 197 रन बना सकी। भारत ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए। दूसरी पारी में 197 रन ही बना सकी और भारत ने 113 रनों से पहला टेस्ट जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए केएल राहुल (Vice Captain KL Rahul) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND beat SA, KL Rahul, IND vs SA 1st Test: राहुल ने मैच के बाद कहा, यह ऐसी चीज है जिसका अभी मैं पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट का यह महत्वपूर्ण पहलू है कि आप ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने का पूरा आनंद उठायें। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि हम बहुत वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। मैदानों के चारों तरफ शॉट जमाना रोमांचक होता है, लेकिन जब आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हैं, तो आपको अनुशासित होकर खेलना सीखना होता है। आपको सही गेंद का इंतजार करना सीखना होता है।

Vice Captain KL Rahul, India beat South Africa: राहुल ने कहा, गलतियां तब होती हैं जब आप एक ही चीज दोहराते हुए बोझिल हो जाते हो। मैंने इस साल इंग्लैंड में फिर से टेस्ट मैच खेलने के बाद रक्षात्मक शॉट खेलने और गेंदबाजों को थकाने का पूरा आनंद लिया। विदेशों में अपने छह शतकों में वह इस शतक को किस नंबर पर रखेंगे, इस सवाल पर राहुल ने कहा, परिस्थितियों और विकेट को देखते हुए यह चुनौतीपूर्ण था, इसलिए मेरे लिये यह पारी बेहद महत्वपूर्ण है। शतक बनाने और टीम को जीत की स्थिति में लाने के लिये बहुत हिम्मत, दृढ़ संकल्प और अनुशासन की आवश्यकता थी। इसलिए यह शतक बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने Virat Kohli, Rahul Dravid और MS Dhoni को पीछे छोड़ा

IND beat SA, KL Rahul, IND vs SA 1st Test: राहुल ने इसके साथ ही कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर स्लिप में फील्डिंग करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, जब तक जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं स्लिप में फील्डिंग करना पसंद करूंगा। यह सबसे अच्छी स्थिति है। स्लिप एक अच्छी स्थिति है और जब शमी, बुमराह और (मोहम्मद) सिराज गेंदबाजी कर रहे हों तो मैं वहां फील्डिंग करना पसंद करूंगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick