Cricket
Virat Kohli Birthday: इन 10 फोटोज में देखें विराट कोहली का क्यूट बचपन, मना रहे हैं 34वां जन्मदिन- Pics

Virat Kohli Birthday: इन 10 फोटोज में देखें विराट कोहली का क्यूट बचपन, मना रहे हैं 34वां जन्मदिन- Pics

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बचपन की 5 क्यूट फोटो, मना रहे हैं 34वां जन्मदिन- Pics
Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन (Kohli 34h Birthday) सेलिब्रेट करेंगे। वह टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में खेल रहे हैं, और ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच के लिए मेलबर्न में हैं, जहां उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा। दिल्ली में जन्मे (Virat Kohli Birth Place) कोहली को रन मशीन, […]

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन (Kohli 34h Birthday) सेलिब्रेट करेंगे। वह टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में खेल रहे हैं, और ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच के लिए मेलबर्न में हैं, जहां उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा। दिल्ली में जन्मे (Virat Kohli Birth Place) कोहली को रन मशीन, किंग कोहली आदि नामों से इसलिए पुकारा जाता है क्योंकि उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए और कई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको दिखाते हैं कोहली के बचपन की 10 फोटो (Virat Kohli Childhood Photo, Family), और उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

Virat Kohli Birth place- विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ। उनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लॉयर थे। उनके एक बड़े भाई है जिनका नाम विकास कोहली और एक बड़ी बहन, जिनका नाम भावना कोहली है।

विराट कोहली दिल्ली के उत्तम नगर में पले बढ़े, उन्होंने विशाल भारती पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में राजकुमार शर्मा कोच के अंडर विराट कोहली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

Virat Kohli 34th Birthday- जब कोहली 9वीं क्लास में थे, तो वह पश्चिम विहार में शिफ्ट हो गए ताकि अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस कर सके। 2015 तक उनका परिवार मीरा बाग में रहा, उसके बाद गुरुग्राम में शिफ्ट हो गया।

 

Virat Kohli Record-  अभी कोहली टी20 विश्वकप में खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महेला जयवर्धने (1016 रन) को पीछे छोड़कर नंबर 1 की पोजीशन हासिल की।

विराट कोहली ने अभी 102 टेस्ट, 262 वनडे और 113 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। कोहली ने 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं, वह जल्द इस फॉर्मेट में 4 हजार रन पूरे करने वाले हैं। 2019 से फॉर्म को तलाश रहे विराट कोहली ने पहले एशिया कप और फिर वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एशिया कप में ही अपने टी20 फॉर्मेट का पहला शतक भी लगाया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick