Cricket
England vs West Indies T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने धोया, 55 रन पर ढेर करने के बाद 6 विकेट से जीता मैच

England vs West Indies T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने धोया, 55 रन पर ढेर करने के बाद 6 विकेट से जीता मैच

England vs West Indies T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने धोया, 55 रन पर ढेर करने के बाद 6 विकेट से जीता मैच
England vs West Indies T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराकर अपने सफर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज को ना सिर्फ हराया, बल्कि एकतरफा जीत दर्ज की। टीम की जीत का श्रेय इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी को जाता है, जिसके आगे विंडीज के […]

England vs West Indies T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराकर अपने सफर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज को ना सिर्फ हराया, बल्कि एकतरफा जीत दर्ज की। टीम की जीत का श्रेय इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी को जाता है, जिसके आगे विंडीज के बड़े-बड़े धुरंधर असफल रहे।

स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए और इंग्लैंड ने गत चैम्पियन टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया । पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था। टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जवाब में इंग्लैंड ने 8 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन चार विकेट गंवा दिये । जैसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टॉ (9) , मोईन अली (तीन) और लियाम लिविंगस्टोन (एक) सस्ते में आउट हो गए। वेस्टइंडीज के लिये बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिये। जोस बटलर (नाबाद 24) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद सात) ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

England vs West Indies T20 World Cup 2021: मोईन अली बने प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे मोईन अली, जिन्होंने लेन्डंस सिमंस और शिमरॉन हेटमायर के रूप में विंडीज के दो विकेट चटकाए। मोईन अली ने अपने चार ओवर में 4.21 की इकॉनमी से 17 रन दिए।

 

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Live, T20 World Cup: देखिए क्या हुआ, जब भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी एक साथ पहुंचे स्टेडियम- Watch Video

इंग्लैंड की पारी – 56/4 (8.2 Over)

जोस बटलर – 24*
इयोन मॉर्गन – 07*

England Innings 56/4 (8.2 ov)

Batsmen R B 4S 6S SR
Jason Roy c CH Gayle b R Rampaul 11 10 0 1 110.00
Jos Buttler (WK) Not out 24 22 3 0 109.09
Jonny Bairstow c & b AJ Hosein 9 6 2 0 150.00
Moeen Ali runout (OC McCoy / Evin Lewis) 3 4 0 0 75.00
Liam Livingstone c & b AJ Hosein 1 2 0 0 50.00
Eoin Morgan (C) Not out 7 7 1 0 100.00
Extra 1 (b 0, w 0, nb 1, lb 0)
Total 56/4 (8.2)
Yet To Bat DJ MalanChris WoakesCJ JordanAU RashidTS Mills
BOWLING O M R W ECON
Akeal Hosein 4 0 24 2 6.00
Ravi Rampaul 2 0 14 1 7.00
Obed McCoy 2 0 12 0 6.00
Kieron Pollard 0.2 0 6 0 18.00
Fall Of Wickets FOW Over
JJ Roy 1-21 3.1
JM Bairstow 2-30 4.1
MM Ali 3-36 5.2
LS Livingstone 4-39 6.1

वेस्टइंडीज की पारी – WI 55 (14.2)

आदिल ने 2 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्व कप में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने क्रिस जॉर्डन के श्रीलंका के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

West Indies Innings 55/10 (14.2 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Lendl Simmons c LS Livingstone b MM Ali 3 7 0 0 42.86
Evin Lewis c MM Ali b Chris Woakes 6 5 0 1 120.00
Chris Gayle c DJ Malan b TS Mills 13 13 3 0 100.00
Shimron Hetmyer c EJG Morgan b MM Ali 9 9 2 0 100.00
Dwayne Bravo c JM Bairstow b CJ Jordan 5 5 1 0 100.00
Nicholas Pooran (WK) c Jos Buttler b TS Mills 1 9 0 0 11.11
Kieron Pollard (C) c JM Bairstow b AU Rashid 6 14 0 0 42.86
Andre Russell b AU Rashid 0 2 0 0 0.00
Akeal Hosein Not out 6 13 0 0 46.15
Obed McCoy c JJ Roy b AU Rashid 0 1 0 0 0.00
Ravi Rampaul b AU Rashid 3 8 0 0 37.50
Extra 3 (b 0, w 3, nb 0, lb 0)
Total 55/10 (14.2)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Moeen Ali 4 1 17 2 4.25
Chris Woakes 2 0 12 1 6.00
Tymal Mills 4 0 17 2 4.25
Chris Jordan 2 0 7 1 3.50
Adil Rashid 2.2 0 2 4 0.86
Fall Of Wickets FOW Over
Evin Lewis 1-8 1.3
Lendl Simmons 2-9 2.2
Shimron Hetmyer 3-27 4.4
CH Gayle 4-31 5.6
DJ Bravo 5-37 7.2
Nicholas Pooran 6-42 8.5
AD Russell 7-44 10.1
Kieron Pollard 8-49 12.1
OC McCoy 9-49 12.2
R Rampaul 10-55 14.2

 

Lowest T20I totals for WI

45 बनाम इंग्लैंड बस्सेटर 2019
55 बनाम इंग्लैंड दुबई 2021
60 बनाम पाक कराची 2018
71 बनाम इंग्लैंड बस्सेटर 2019

Lowest totals in T20 WC
39 नेट बनाम एसएल चटगांव 2014
44 नेट बनाम एसएल शारजाह 2021
55 डब्ल्यूआई बनाम इंग्लैंड दुबई 2021
60 एनजेड बनाम एसएल चटगांव 2014
68 आयरलैंड बनाम WI प्रोविडेंस 2010

Also read: Pakistan Playing XI vs India: Shoaib Malik in Babar Azam’s 12-man…

15वां ओवर – आदिल रशीद ने तीसरे ओवर में चौथा विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया। WI 55 (14.2)

14वां ओवर- टाइमल मिल्स ने अपने चार ओवर में शानदार गेंदबाजी की। चौथे ओवर में उन्होंने 5 रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। WI 55/9 (14)

13वां ओवर- आदिल के ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पोलार्ड अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरी गेंद पर आदिल ने मैककॉय को आउट करके वेस्टइंडीज कौ नौवां झटका दिया। हालांकि, आदिल हैट्रिक से चूक गए। WI 50/9 (13)

12वां ओवर- टाइमल मिल्स दो विकेट ले चुके हैं। अपने तीसरे ओवर में मिल्स ने सिर्फ 4 रन दिए।

11वां ओवर- आंद्रे रसल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। आदिल रशीद ने अपनी पहली ही गेंद पर उनको बोल्ड किया। आदिल ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया। – WI 45/7 (11)

 

10वां ओवर- क्रिस जॉर्डन ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ दो रन दिए। पोलार्ड पूरा ओवर खेलते हुए सिर्फ दो रन बना सके। – WI 44/6 (10)

9वां ओवर- वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। पोलार्ड और रसल क्रीज पर मौजूद हैं। टाइमल मिल्स अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं। निकोलक पूरन का फिर खराब फॉर्म जारी है। वह 9 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए। WI 42-6 ( 9)

8वां ओवर- क्रिस जॉर्डन के ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रावो ने चौका लगाया और अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस ओवर में पांच रन बने। WI 38/5 (8)

7वां ओवर- मोईन अली ने अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 रन देते हुए दो विकेट झटके हैं। WI 33/4 (7)

6 वां ओवर- टाइमल मिल्स ने आखिरी गेंद पर गेल को पवेलियन भेजा। गेल ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारा था, लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।  WI 31/4 (6)

5वां ओवर- मोईन अली ने अपने तीसरे ओवर में हेटमायर को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। अली का मैच में ये दूसरा विकेट है। WI 27-3 (5)

चौथा ओवर – क्रिस वोक्स के इस ओवर में गेल ने लगातार गेंदों पर चौके लगाए। इस ओवर में वेस्टइंडीज ने 10 रन बटोरे WI 19-2 (4)

तीसरा ओवर- मोईन अली ने अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सिमन्स को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। WI 9/2 (3)

दूसरा ओवर – क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। ओवर की तीसरी गेंद पर वोक्स ने लुइस को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। WI 9-1 (2)

पहला ओवर: इंग्लैंड के लिए पहला ओवर मोईन अली ने किया। एविन लुइस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। WI 7-0 (1)

 

वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने कहा है कि आंद्रे रसल फिट हैं और आज का मैच खेल रहे हैं। इस मैच में क्रिस गेल को भी मौका मिला है।

इयोन मोर्गन: हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एक तरफ छोटी बाउंड्री है। बिलिंग्स, विली, करन, वुड नहीं खेल रहे। मिल्स खेलेंगे। लियाम और मोइन के साथ संतुलन मिलेगा। हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं।

कायरन पोलार्ड: वास्तव में कोई बड़ी बात नहीं है। टॉस 50-50 है। रसेल फिट हैं। पूरन, मैककॉय के लिए पहला विश्व कप। हमारी टीम के संयोजन से हम रसेल पर हर मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करने पर निर्भर नहीं हैं। क्रिस गेल हमारे लिए लेजेंड हैं।

 

 

England vs West Indies T20 World Cup 2021: टीमें इस प्रकार हैं :

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, रवि रामपॉल

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मालन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

 

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick